संसद मानसून सत्र: एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल 2020 राज्यसभा में पारित, कई सांसदों ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल

संसद मानसून सत्र: एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल 2020 राज्यसभा में पारित, कई सांसदों ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल
X
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद आखिरकार एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल 2020 को पास कर दिया गया है।

संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह से ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा की कार्यवाही आज 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। मंगलवार को राज्यसभा में एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल 2020 पेश किया गया। इस बिल के पेश होने के बाद एक लंबी बहस हुए और फिर इसे राज्यसभा से पास कर दिया गया।

राज्यसभा में एक लंबी बहस के बाद आखिरकार एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल 2020 को पास कर दिया गया है। राज्यसभा में एयरक्राफ्ट अमेंडमेंट बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, एनसीपी सांसद प्रफुल पटेल, टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कई सवाल उठाए।

सदन में बहस के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आखिर सरकार ने अडानी ग्रुप के टेंडर क्यों दिया। ग्रुप को 6 एयरपोर्ट सौंपे गए हैं। एक प्राइवेट कंपनी को आप कैसे एयरक्राफ्ट बनाने के लिए मंजूरी दे सकते हैं। ये नियमों की अनदेखी है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अपने मंत्रालयों की ही बात नहीं मानी। नीलामी कर ये टेंडर अडानी ग्रुप को दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ एनसीपी सांसद प्रफुल पटेल ने सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि अगर एयरक्राफ्ट बनते हैं तो ऐसे में आने वाले दिनों में इसकी जरूरतें बढ़ेंगी। पहले हमें एयरपोर्ट्स और एयरलाइन्स की जरूरते हैं। लेकिन अभी तो वहीं अधूरे हैं। बता दें कि राज्यसभा को कल बुधवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने सांसद रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस छाली में खातें हैं, उसे में छेद करते हैं। सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है। जया बच्चन ने आगे कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।

Tags

Next Story