Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

Parliament Monsoon Session 2023 Updates: मणिपुर हिंसा पर संसद में पांचवें दिन भी टकराव देखने को मिला क्योंकि विपक्ष ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) को स्वीकार कर लिया। लोकसभा (Lok Sabha) के नियमों के अनुसार, कम से कम 50 सांसदों को प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए, जिसके बाद अध्यक्ष से 10 दिनों के भीतर बहस के लिए समय और तारीख की घोषणा करने की उम्मीद की जाती है। इसलिए अब इस पर अगले सप्ताह चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं, आज भी संसद में गतिरोध देखने को मिल सकता है, क्योंकि विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेता काले कपड़े पहन या काली पट्टी बांध कर संसद में आएंगे। इन दलों के नेता सुबह विपक्ष के नेता के कक्ष में बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव पर रणनीति बनाएंगे। वहीं, सरकार ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि वह मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है और कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस मामले पर जवाब देंगे।
Parliament Monsoon Session 2023 Updates:
पीयूष गोयल ने काले कपड़ों को लेकर कसा तंज
राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले पर भी विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं। ये भारत के सम्मान का मुद्दा है। दुनिया के सामने भारत की उभरती छवि का मामला है। पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग काले कपड़े पहन रहे हैं वो देश की बढ़ती ताकत को नहीं समझ सकते हैं। उन लोगों का वर्तमान, अतीत और भविष्य भी काला है, लेकिन हमें उम्मीद है कि उनके जीवन में भी रोशनी होगी।
#WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal makes a remark on the black clothes worn by Opposition MPs soon after EAM Dr S Jaishankar's statement on the latest developments in India's Foreign Policy.
— ANI (@ANI) July 27, 2023
He says, "Unfortunate that politics is being done even on such a… pic.twitter.com/tLIiYEChGE
मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक
विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की है। ये सभी ब्लैक ड्रैस पहनकर शामिल हुए हैं।
#WATCH | Leaders of the INDIA alliance meet at the LoP Chamber in Parliament to chalk out the strategy for the Floor of the House.#MonsoonSession pic.twitter.com/quLfU4TMT8
— ANI (@ANI) July 27, 2023
आप सांसद संजय सिंह ने पीएम से मांगा जवाब
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज टीम इंडिया के विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है और हमारी यह मांग है कि पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए। मणिपुर काफी दिनों से जल रहा है और लोग रिलीफ कैंपों में रहने को मजबूर हैं। पीएम मोदी भारत की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2024 में सत्ता में आएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि पीएम कम से कम कुछ संवेदनशीलता दिखानी ही चाहिए।
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "Today is the 4th day of team INDIA's protest & we have been demanding that PM Modi should come to the Parliament and speak on the Manipur issue...Manipur is burning and people are residing in relief camps. But PM Modi is comparing INDIA with… pic.twitter.com/2Q07AYaHY8
— ANI (@ANI) July 27, 2023
बीजेपी सांसद ने कहा- विपक्ष पीएम से जवाब क्यों चाहता
भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ ने विपक्षी दलों से पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष क्यों चाहता है कि पीएम पहले संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें। उन्होंने कहा कि वे चर्चा की मांग कर रहे हैं और हम सब इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे विपक्ष जब तक चाहें चर्चा सुचारू रूप से चल सकती है। जगन्नाथ ने कहा कि पीएम मोदी पहले ही संसद के बाहर बोल चुके हैं। जब जरूरी होगा तब वह अंदर बोलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS