Parliament Monsoon Session: अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर तंज, बोले- अविश्वास प्रस्ताव पीएम को संसद में ले आया

Parliament Monsoon Session Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (NO-Confidence Motion) का जवाब देंगे। बीते मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की। पिछले दो दिनों से संसद में मणिपुर (Manipur) में जातीय झड़पों पर सरकार और विपक्ष के नेताओं द्वारा तीखी चर्चा देखने को मिली है। बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसद के रूप में बहाल होने के बाद सदन में अपने पहले भाषण में सरकार पर तीखा हमला बोला और मोदी सरकार पर मणिपुर को दो हिस्सों में बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा की राजनीति ने भारत की हत्या की है, जिस पर पार्टी के कई सदस्यों ने हंगामा किया। इसके साथ ही, जब राहुल गांधी ने बीजेपी सदस्यों को फ्लाइंग किस दिया तो विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर पार्टी की कई महिला सांसदों ने अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता ने अनुचित रूप से इशारा किया है।
Parliament Monsoon Session Live Updates:
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर कसा तंज
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम सिर्फ मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और बोलें'। मणिपुर मुद्दे पर हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे।
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "The power of no-confidence motion has brought the Prime Minister in the Parliament today. None of us were thinking about this no-confidence motion. We were only demanding that PM Modi should come to the Parliament and speak on the… pic.twitter.com/LdxWcAuYsr
— ANI (@ANI) August 10, 2023
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोली- डबल इंजन की सरकार फेल
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को मणिपुर में हिंसा से निपटने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह डबल इंजन सरकार की "सबसे बड़ी विफलता" है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव संख्या के आधार पर सरकार को हराने के लिए नहीं, बल्कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' तोड़ने के लिए लाया गया था। मोइत्रा ने कहा कि पिछले कुछ दशकों से किसी भी राज्य में इस तरह की हिंसा नहीं देखी गई है।
#WATCH | TMC MP Mahua Moitra says "India has lost confidence in you (PM Modi). The spectacle of the prime minister of the greatest democracy bowing to religious Seers of a majority in the chamber of the new Parliament fills us with shame, police manhandling and filing FIRs… pic.twitter.com/BBFMVIqExC
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पीएम मोदी ने की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ बैठक की।
Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi and Union Ministers Piyush Goyal and Arjun Ram Meghwal to discuss the government's strategy in Parliament.
— ANI (@ANI) August 10, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के बयान के कुछ अंश हटाने को लेकर कहा कि अगर कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है। मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कोई असंसदीय शब्द रखा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता का अपमान हो रहा है। मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।
words | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "If a word is unparliamentary there is a provision to remove it. I don't think so Rahul Gandhi has set any unparliamentary word...Rahul Gandhi said that Bharat Mata is being humiliated... I have taken up this issue with the Lok… pic.twitter.com/aXwJqLGd5I
— ANI (@ANI) August 10, 2023
सांसद मनोज झा ने क्या कहा
सांसद मनोज झा ने कहा कि हम संसद में पीएम मोदी के बोलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या बल के लिए नहीं लाया गया है। हम सभी जानते हैं कि आपके पास संख्याबल मौजूद है, लेकिन हमारे पास छोटा संख्याबल है। इस प्रस्ताव के माध्यम से, हम कुछ सुन सकते हैं, मणिपुर कुछ सुन सकता है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि आज वह अतीत के इंसान न बनें और कल अमित शाह के भाषण की तरह नेहरू से शुरुआत न करें।
#WATCH | “We are eagerly waiting for PM Modi to speak in the Parliament. This no-confidence motion wasn’t brought for numbers. We all are aware that you’ve (Centre) numbers, but we have small numbers and through this device, we could hear something, Manipur could hear something.… pic.twitter.com/5DGPEJRN6V
— ANI (@ANI) August 10, 2023
विपक्ष में आत्मविश्वास की कमी: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर अमित शाह की प्रतिक्रिया पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल कहते हैं कि पूरा देश देख रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने मणिपुर और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कैसे बात की, इससे पता चलता है कि भले ही विपक्ष में आत्मविश्वास की कमी है, लेकिन इस देश के लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा है।
#WATCH | "...The whole nation is watching how Union Home Minister spoke on Manipur & opposition's no-confidence motion, this shows that though the opposition lacks confidence, people of this country have confidence in Modi govt", says BJP MP Jagdambika Pal on Union Home Minister… pic.twitter.com/e4GUG36zM9
— ANI (@ANI) August 10, 2023
अमित शाह के भाषण में कुछ नहीं था
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अमित शाह के भाषण में कुछ भी नहीं था, यह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास था। पीएम ने उस वीडियो के वायरल होने तक मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं बोला। ऐसा लगता है कि अमित शाह और बीजेपी का मणिपुर से कोई संबंध नहीं है।
#WATCH | "There was nothing in Amit Shah's speech, it was an attempt to confuse people...PM did not speak a word on Manipur till that video went viral...seems like Amit Shah and BJP have no relation with Manipur...", says Congress leader Udit Raj on Union Home Minister Amit… pic.twitter.com/vHKkJkeGNb
— ANI (@ANI) August 10, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023 राज्यसभा में
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नियुक्ति, सेवा की शर्तों और कार्यालय की अवधि को विनियमित करने के लिए आज राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों और चुनाव आयोग द्वारा कामकाज के लेन-देन की प्रक्रिया भी शामिल है।
अविश्वास प्रस्ताव में किसके पास कितने मत
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास मत के माध्यम से आगे बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि उसे लोकसभा में पर्याप्त बहुमत प्राप्त है। अकेले बीजेपी के पास 303 सांसद हैं जबकि एनडीए के पास 333 सांसद हैं। विपक्षी गुट इंडिया के 143 सदस्य हैं। 70 सांसद ऐसे हैं जो दोनों गठबंधनों में से किसी में भी शामिल नहीं हैं। विपक्ष का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार को मणिपुर में तीन महीने से अधिक समय से जारी हिंसा के बारे में बोलने के लिए मजबूर करने का एक उपाय है। यह दूसरी बार है जब नरेंद्र मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा है। 2018 में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 135 सांसदों द्वारा इसका समर्थन करने और 330 द्वारा इसका विरोध करने के बाद यह हार गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS