Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर बोले अमित शाह, सरकार चर्चा के लिए तैयार

Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर बोले अमित शाह, सरकार चर्चा के लिए तैयार
X
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामा हुआ है, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी दल मांग कर रहे कि सरकार मणिपुर के मुद्दे (Manipur Issue) पर चर्चा करे। वहीं, सरकार की तरफ से कहा जा रहा कि वह मामले पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है पर सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित ना किया जाए और दोनों सदनों को सुचारू रूप से चलने दिया जाए। यहां पढ़ें संसद के मानसून सत्र से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स...

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आगाज ही हंगामे से हुआ है। 20 जुलाई से शुरू हुआ सत्र लगातार विरोध की भेंट चढ़ता आया है। सरकार की तरफ से इस बार कई अहम बिल पेश किए जानें है, लेकिन विपक्षी दलों के बार-बार हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। सभी विपक्षी दल मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और वे मांग कर रहें कि पीएम मोदी इस मामले पर बयान दें। हालांकि, सरकार की तरफ से यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सरकार मणिपुर के मामले पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार मणिपुर के मुद्दे से बचना चाहती है और चर्चा नहीं करना चाहती है। वहीं, सत्तारूढ़ दल का कहना है कि विपक्षी नेता केवल हंगामा करना चाहते हैं और सदन को सुचारू रूप से चलने नहीं देना चाहते हैं।

Parliament Monsoon Session Updates:

लोकसभा में शाह बोले- चर्चा होने दे विपक्ष

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे के लिए चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि विपक्षी दल चर्चा क्यों नहीं करना चाहते हैं। शाह ने कहा कि विपक्ष से आग्रह है कि मामले पर चर्चा होने दें।

दोनो सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्षी सांसदों की भारी नारेबाजी और हंगामे के बीच निचले सदन यानी लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। साथ ही, उच्च सदन को भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, सरकार की तरफ से कहा गया कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने दिया जाए।

आप सांसद संजय सिंह निलंबित

मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। वह वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे थे।

प्रह्लाद जोशी बोले- चर्चा से भाग रहा विपक्ष

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदो से संसद में संरचित और रचनात्मक चर्चा में हिस्सा लेने का आग्रह करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि पता नहीं विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है। उनकी रणनीति को कोई भी समझ नहीं पा रहा है।

कांग्रेस के सांसदो ने दिया स्थगन प्रस्ताव

संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार हंगामे का सामना कर रहा है। कांग्रेस सांसदों ने संघर्षग्रस्त राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस का प्रस्ताव दिया है, जिसमें चल रहे जातीय संघर्ष के संबंध में चर्चा करने के लिए शून्यकाल, प्रश्नकाल और दिन के अन्य व्यवसायों को निलंबित करने के लिए कहा गया है। मणिपुर हिंसा पर हंगामे के बीच 20 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हुआ, विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन के अंदर और बाहर नहीं बयान देने की मांग की।

Tags

Next Story