Parliament Monsoon Session: लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने स्थिति का लिया जायजा, बोले- सत्र के दौरान सभी सदस्य उपस्थित रहें

संसद का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ने सभी सदस्यों से अपील की है कि सत्र के दौरान सभी सदस्य उपस्थित रहें।
संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद का मानसून सत्र ऐतिहासिक होगा और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर संसद की कार्यवाही को डिजिटल बनाने का प्रयास रहेगा। इस सदन के सदस्यों ने संकटों के समय भी अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने और निभाने का संकल्प लिया है। मुझे आशा है कि ऐसे समय में सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे और चर्चाओं में शामिल होंगे।
The members of this House have taken a pledge to uphold & carry out their duties and responsibilities even during times of crises. I hope that in these trying times, all members will be present and will engage in fruitful discussions: Om Birla, Speaker, Lok Sabha pic.twitter.com/aYkOh72Qt8
— ANI (@ANI) September 13, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि कल सोमवार यानी 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
ओम बिरला ने कहा कि 257 सदस्य लोकसभा हॉल में बैठेंगे। हमने सभी पक्षों के साथ चर्चा की है। घर में पार्टी की ताकत के आधार पर सीटें आवंटित की गई हैं। घर में हर पार्टी का नेता तय करेगा कि सदस्य कहां बैठेंगे। चैंबर्स को सैनिटाइज किया जा रहा है और सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS