Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू, विपक्ष की कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू, विपक्ष की कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
X
18 जुलाई (18 July) यानी आज सोमवार से 12 अगस्त (12 August) तक चलने वाले इस सत्र में 24 विधेयक पेश किए जाने हैं। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से 25 मुद्दों पर चर्चा की मांग की। इस सत्र में 26 दिनों की कुल अवधि में 18 बैठकें होंगी। इस बार सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है।

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो गया है। 18 जुलाई (18 July) यानी आज सोमवार से 12 अगस्त (12 August) तक चलने वाले इस सत्र में 24 विधेयक पेश किए जाने हैं। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से 25 मुद्दों पर चर्चा की मांग की। इस सत्र में 26 दिनों की कुल अवधि में 18 बैठकें होंगी। इस बार सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने रविवार सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में सदन की कार्रवाई को सुचारू रुप से चलाया जा सके। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सभी नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने भी बैठक की थी। कांग्रेस ईडी की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सत्र हमंगामेदार हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार करीब एक दर्जन नए विधेयक पेश कर सकती है। वहीं कई पुराने बिल भी सदन में लंबित हैं। इनमें इंडियन अंटार्कटिक बिल, बायोडायवर्सिटी अमेंडमेंट बिल, प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड मैरिज अमेंडमेंट बिल और नेशनल एंटी डोपिंग बिल जैसे अहम बिल शामिल हैं। सरकार की ओर से कई गई बैठक में बीएसपी, सपा, सीपीएम, आरएसपी, राजद के नेता भी मौजूद रहे। बैठक में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर नहीं जाने देने का मुद्दा उठाया। इसलिए वहां अन्नाद्रमुक ने श्रीलंका का मुद्दा उठाया।

Tags

Next Story