Sanjay Singh की बर्खास्तगी पर भड़की 'AAP', राघव चड्ढा बोले- वापस हो निलंबन, नहीं तो...

Sanjay Singh की बर्खास्तगी पर भड़की AAP, राघव चड्ढा बोले- वापस हो निलंबन, नहीं तो...
X
Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आज 24 जुलाई को आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के शिकायत पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संजय सिंह पर यह कार्रवाई की। इसके बाद आप के नेताओं ने इस संबंध में बयान जारी किया।

Parliament Monsoon Session: संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई आज 24 जुलाई को की गई है। इस संबंध में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि संजय सिंह (Sanjay Singh) बार-बार मना करने के बावजूद भी सदन चलाने में बाधा पैदा करते रहे हैं। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभापति धनखड़ ने यह कार्यवाई केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की शिकायत पर की। पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा (Manipur violence) पर चर्चा करना चाहती है, परंतु संजय सिंह सदन को चलने ही नहीं दे रहे। जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सदन में भारी हंगामा होने लगा। इस दौरान सभापति ने प्रश्नकाल शुरू किया। अभी चार उत्तर ही दिए जा सके थे कि मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संजय सिंह नारेबाजी करने लगे और सभापति के आसन के समीप पहुंच गए। सभापति की ओर से चेतावनी देने के बावजूद वे अपने स्थान पर नहीं गए और लगातार नारेबाजी करते रहे। उनके नहीं मानने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

Also read: Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर मुद्दे पर बोले गृहमंत्री, सरकार चर्चा के लिए तैयार

हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी: सौरभ भारद्वाज

संजय सिंह के निष्कासन पर सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने कहा कि यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है। सभापति को सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ चर्चा करनी चाहिए। संजय सिंह का निलंबन वापस होना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी। संजय सिंह को निलंबित करने के खिलाफ विपक्षी दलों के कई नेता राज्यसभा के सभापति से मिले, परंतु परिणाम शून्य रहा।

Tags

Next Story