Parliament Monsoon Session: राज्यसभा का उपसभापति बनने के लिए नरेंद्र मोदी ने जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह को दी बधाई, कहा - उनके लिए मेरे मन में अपार सम्मान

Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह के राज्यसभा उपसभापति बनाए जाने पर अपार बधाईयां दी है। उन्होंने कहा है कि हरिवंश जी एक बेहतरीन अंपायर हैं। उनके लिए मेरे मन में अपार सम्मान है।
हरिवंश जी निभाते हैं निष्पक्ष भूमिका
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरिवंश जी संसद में अपनी निष्पक्ष भूमिका निभाते आए हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी भूमिका काफी अहम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाही में खिलाड़ियों से ज्यादा अंपायर परेशान होते हैं। इस तरह से देखा जाए तो हरिवंश जी बेहतरीन अंपायर हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरिवंश जी ने संसद में हमेंशा पॉजिटिविटी बढ़ाने की कोशिश की है। हरिवंश जी बिहार के रहने वाले हैं और बिहार ने हमेंशा लोकतांत्रिक लोकाचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि का बापू के साथ भी प्रगाढ़ संबंध रहा है।
गुलाम नबी आजाद ने दी बधाई
गुलाम नबी आजाद ने जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वो पूरी तरह से इस पद के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि सभापति की अनुपस्थिति में वो अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS