Parliament Monsoon Session: संसद में इस बार इन 24 नए बिलों को पेश करेगी सरकार, जानें इनके बारे में

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) इस बार 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। 26 दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार संसद में 24 नए बिलों (24 new bills) को पेश करेगी। इस बार कई अहम बिल हैं, जिन्हें सरकार पास कराना चाहती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा 24 नए बिलों को सरकार पेश करेगी। जिसमें प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल 2022 है। इस बिल का विपक्षी दलों के द्वारा कड़ा विरोध किया जा सकता है। क्योंकि कहा जा रहा है कि इस बिल के जरिए सरकरा छोटे प्रकाशकों और डिजिटल मीडिया पर अपना नियंत्रिण करना चाहती है।
इसमें दूसरा सबसे अहम बिल ऊर्जा संरक्षण संशोधन बिल 2022 है, जो कि भारत में कार्बन ट्रेडिंग के लिए एक फ्रेंमवर्क के तहत काम करना चाहता है। इस सत्र के दौरान संसद में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध कुछ अन्य विधेयक भी हैं....
1. विधेयक कॉफी (पदोन्नति और विकास) विधेयक
2. माल के भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) (संशोधन) विधेयक,
3. भंडारण (विकास और विनियमन) (संशोधन) विधेयक और प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक
4. प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष (संशोधन) विधेयक
5. वन्य जीवन (संरक्षण) संशोधन विधेयक
6. समुद्री डकैती रोधी विधेयक
7. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण (संशोधन) विधेयक
8. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक
यह कुछ महत्वपूर्ण बिल हैं, जो संसद में इस बार पेश किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS