PM Modi ने मुलायम और सोनिया गांधी से की मुलाकात, एक साथ बैठ इन दिग्गज नेताओं ने की चाय पर चर्चा

संसद (Parliament) में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज एक दिन पहले समापन हो गया। दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लेकिन इस अंतिम दिन संसद से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जहां पर एक दूसरे के विरोधी एक साथ चाय पर चर्चा करते हुए नजर आए। यहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय में बैठक हुई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। विपक्ष के इन प्रमुख नेताओं से बजट सत्र खत्म होने के बाद मुलाकात की।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक तस्वीर में ओम बिरला, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह और फारूक अब्दुल्ला एक साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। तमाम नेता हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए और मजाक-मजाक करते नजर आए। पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर सपा नेता मुलायम सिंह यादव से मिलेत हुए नजर आए हैं।
दूसरी तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पीएम मोदी, ओम बिरला और राजनाथ सिंह का अभिवादन करती हुईं नजर आईं। इन मुलाकातों की तस्वीरें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। आज 17वीं लोकसभा का 8वां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान संसद में 129 फीसदी काम हुआ। सत्र में कुल 13 विधेयकों को मंजूरी मिली। बजट सत्र के दौरान जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संकट जैसे मुद्दों पर चर्चाएं हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS