MPs Suspended: संसद कांड पर हंगामा... लोकसभा से 33 सांसद निलंबित, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार निरंकुश

MPs Suspended: संसद सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी दल के 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य प्रमुख सांसद शामिल हैं। आज भी विपक्षी दल संसद की सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे। इससे लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इसके बाद इन सभी 33 सांसदों को शीतकालीन सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब कुल मिलाकर 47 सांसद संसद से निलंबित हो चुके है। इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार निरंकुश
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों के निलंबन के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पहले, घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया। फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। 47 सांसदों को निलंबित करके निरंकुश मोदी सरकार द्वारा सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार अब जरूरी लंबित कानूनों को कुचल सकती है।
Congress president and LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge tweets, "First, intruders attacked Parliament. Then Modi Govt attacking Parliament & Democracy. All Democratic norms are being thrown into the dustbin by an autocratic Modi Govt by suspending 47 MPs...With an… pic.twitter.com/RAbQptPl5S
— ANI (@ANI) December 18, 2023
अधीर रंजन चौधरी बोले- सरकार अत्याचार की ऊंचाई पर
लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री सदन में आकर बयान दे। वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज की सरकार अत्याचार की ऊंचाई पर पहुंच गई है। हम केवल चर्चा चाहते थे।
गौरव गोगोई ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में जो बुलडोजर चल रहा है, उसे पूरा देश देख सकता है। यह कुछ और नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को दबाने का एक तरीका है। वे संसद पर बुलडोजर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे संसद चलाने के मकसद से सत्ता में नहीं आए हैं।
अब्दुल खालिक बोले- हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे
कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा कि हमने केवल सुरक्षा उल्लंघन की घटना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा था। हमने केवल यह पूछा था कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और इस पर बयान देंगे और हमे ये सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।
प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- इस तरह का अत्याचार नहीं चलेगा
आज शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह का अत्याचार नहीं चलेगा। यह देश को स्वीकार्य नहीं है। उन्हें लोगों के विश्वास पर यह जनादेश मिला है। उन्हें जनादेश मिला क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण मुद्दा माना था। लेकिन आज सबसे सुरक्षित इमारत पर हमला हो रहा है। न तो प्रधानमंत्री और न ही गृह मंत्री इस पर बोलते हैं। अगर हम आपका बयान मांगते हैं, तो आपने हमें सदन से निलंबित कर दिया। यह किसी को भी स्वीकार्य नहीं है। हम इसके लिए लड़ना जारी रखेंगे। अगर हमें इसलिए निलंबित किया जा रहा है क्योंकि हम बयान मांग रहे हैं, तो यह हमारे लिए सम्मान का प्रतीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS