Parliament Security Breach Case: अब CISF संभालेगी संसद की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दिए सर्वे के निर्देश

Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जगह अब सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दी गई है। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को संसद परिसर का सर्वे करने को भी कहा है, जिसके बाद सीआईएसएफ चार्ज लेगी।
गृह मंत्रालय ने अब संसद भवन परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को सौंपने का फैसला किया है। बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। सीआईएसएफ एक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है, जो विभिन्न मंत्रालयों की इमारतों, परमाणु ठिकानों, अंतरिक्ष केंद्र के अहम ठिकानों समेत नागरिक एयरपोर्ट्स और दिल्ली मेट्रो की भी सुरक्षा करती है।
13 दिसंबर को हुई थी सुरक्षा में चूक
बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के बीच दो युवक सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर सदन तक पहुंच गए थे। दोनों आरोपी लोकसभा की दर्शक दीर्घा के सदन के बीच में कूद गए थे। इसके बाद लोकसभा में रंगीन धुआं छोड़ा और सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं, इन दोनों के अलावा संसद भवन के बाहर भी एक युवक और युवती प्रदर्शन करते हुए पकड़े गए थे।
संसद की सूरक्षा में इतनी बड़ी चूक के बाद सरकार ने समीक्षा के लिए सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर संसद सुरक्षा को बेहतर बनाया जाएगा।
सर्वे के दिए निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद भवन परिसर के सर्वे का निर्देश दे दिया। सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों संसद भवन की सुरक्षा कर रही मौजूदा टीम इस हफ्ते संसद भवन का सर्वे करेगी। नई योजना के तहत नए और पुराने संसद भवन के साथ ही अन्य सहयोगी इमारतों को भी एक सिक्योरिटी कवर के तहत लाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालेगी।
यह भी पढ़ें :- निलंबन VS मिमिक्री पर विरोध प्रदर्शन, बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने, मायावती ने बताया दुखद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS