संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक, 5 जुलाई को केंद्रीय बजट होगा पेश

नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज हुई है। बैठक में फैसला लिया गया कि बजट सत्र 17 जून से शुरू होगा और 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सरकार अपना बजट पेश करेगी। वहीं 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव भी होगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों से मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि 5 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।
Union Minister Prakash Javadekar: Union Budget will be presented on July 5 https://t.co/48QsaRt478
— ANI (@ANI) May 31, 2019
प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्यापारियों के लिए पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से तीन करोड़ रिटेल व्यापारियों और दुकानदारों को फायदा होगा।
Union Minister Prakash Javadekar: Union Cabinet has cleared pension scheme for traders. Three crore retail traders and shopkeepers will benefit from this decision pic.twitter.com/gdMr1d6iJE
— ANI (@ANI) May 31, 2019
कैबिनेट ने कंट्रोल ऑफ फुट एंड माउथ डिजीज (एफएमडी) और ब्रुसेलोसिस के लिए एक विशेष योजना को मंजूरी दी है। पैर और मुंह के रोग (एफएमडी) और ब्रुसेलोसिस के रोग पशुधन में बहुत आम हैं - गाय-बैल, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर
Union Minister Prakash Javadekar: Cabinet has cleared a special scheme for Control of Foot & Mouth Disease (FMD) and Brucellosis. The diseases of Foot and Mouth Disease (FMD) and Brucellosis are very common among the livestock – cow-bulls, buffaloes, sheep, goats, pigs. pic.twitter.com/HoVzFJpPq2
— ANI (@ANI) May 31, 2019
प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा।
Union Minister Prakash Javadekar: President Ram Nath Kovind will address the joint session of parliament on 20th June. Economic Survey will be released on 4th of July. pic.twitter.com/xCyNPIWRn4
— ANI (@ANI) May 31, 2019
बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS