Parliament Live: सदन में राजनाथ सिंह के बयान के बाद हंगामा, 'लोकसभा में जवाब दो पीएम' के लगे नारे, कांग्रेस का वॉक आउट

Parliament Live: सदन में राजनाथ सिंह के बयान के बाद हंगामा, लोकसभा में जवाब दो पीएम के लगे नारे, कांग्रेस का वॉक आउट
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान को लेकर भारत की संसद में हंगामा मचा हुआ है। क्या लोकसभा और क्या राज्यसभा सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर विदेश मंत्री राज्यसभा में बयान दे चुके हैं। विदेश प्रवक्ता भी अपना बयान मीडिया में जारी कर चुके हैं लेकिन सांसद पीएम के सदन में संबोधन की मांग कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान को लेकर भारत की संसद में हंगामा मचा हुआ है। क्या लोकसभा और क्या राज्यसभा सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर विदेश मंत्री राज्यसभा में बयान दे चुके हैं। विदेश प्रवक्ता भी अपना बयान मीडिया में जारी कर चुके हैं लेकिन सांसद पीएम के सदन में संबोधन की मांग कर रहे हैं।

लाइन अपडेट (Live Update)

कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विरोध में कांग्रेस सांसद लोकसभा से बाहर चले गए।

कश्मीर के मुद्दे पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जून में पीएम और ट्रंप के बीच मुलाकात हुई लेकिन मध्यस्थता की कोई बात नहीं हुई। मोदी ट्रंप की बैठक में विदेश मंत्री भी मौजूद थे। कश्मीर में मध्यस्थता को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर बात होगी तो सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि अधीकृत कश्मीर पर भी बात होगी।

कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगने के लिए विपक्षी सांसद लोकसभा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस संसदीय दल की चीफ सोनिया गांधी की सभी सांसदों के साथ बैठक जारी।

डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है कि पीएम मोदी ने ट्रंप से कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता करने के लिए क्या कहा था।

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में नोटिस दिया है। उन्होंने भी पीएम मोदी को सदन में आकर ट्रंप के दावे पर बयान देने के लिए कहा है।

ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्री का बयान

संसद में बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर एनडीए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में जी-20 सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए क्या कहा था।

बीते मंगलवार को सदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के बयान को सिरे से खारिज कर दिया था और संसद के दोनों सदनों में का कि ऐसा कोई अनुरोध कभी नहीं किया गया था 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून को सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ और 26 जुलाई को खत्म हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story