Parliament Session Live: संसद में हंगामे के बीच रविशंकर प्रसाद ने पेश किया तीन तलाक बिल, समर्थन में 186 वोट पड़े

Parliament Session Live: संसद में हंगामे के बीच रविशंकर प्रसाद ने पेश किया तीन तलाक बिल, समर्थन में 186 वोट पड़े
X
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा गुरुवार को दिए गए अभिभाषण के बाद औपचारिक तौर पर संसद सत्र की शुरुआत हो गई है। कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र में अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के अजेंडे को पेश किया। तो वहीं आज तीन तलाक (ट्रीपल तलाक) पर प्रतिबंध के लिए केंद्र सरकार ने लोकसभा में नया विधेयक पेश कर दिया है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा गुरुवार को दिए गए अभिभाषण के बाद औपचारिक तौर पर संसद सत्र की शुरुआत हो गई है। कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र में अपने अभिभाषण में मोदी सरकार के एजेंडे को पेश किया। तो वहीं आज तीन तलाक (ट्रीपल तलाक) पर प्रतिबंध के लिए केंद्र सरकार ने लोकसभा में नया विधेयक पेश कर दिया है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तीन तलाक बिल को लोकसभा से तो पास करा लिया गया था लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण वहां ये पारित नहीं हो सका था। संसद सत्र की हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

लाइव अपडेट..

सदन की कार्रवाई 3:40 पीएम बजे तक स्थगित।

ट्रिपल तालाक विधेयक पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बयान दिया है। आजम खान ने कहा है कि मेरी पार्टी कुरान का समर्थन करती है।

ओवैसी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह कैसा न्याय है कि अगर किसी गैर-मुस्लिम व्यक्ति पर ऐसा कानून लागू होता है तो वह 1 साल के लिए जेल जाता है और मुस्लिम व्यक्ति 3 साल के लिए जेल जाता है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा तीन तलाक के बिल का विरोध करते हुए कहा कि ट्रिपल तालाक बिल असंवैधानिक है। यह संविधान के अनुच्छेद 14 और 15. का उल्लंघन है। हमारे पास पहले से ही घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, सीआरपीसी धारा 125, मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम है। अगर ट्रिपल तालाक बिल एक कानून बन जाता है तो यह महिलाओं के खिलाफ और भी बड़ा अन्याय होगा। अगर कोई आदमी गिरफ्तार हो जाता है, तो वह जेल से भत्ता कैसे देगा? सरकार का कहना है कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति इस अपराध को करता है तो विवाह बरकरार रहेगा और अगर उसे अदालत द्वारा दंडित किया जाता है तो उसे 3 साल की जेल होगी। वह 3 साल के लिए जेल जाएगा लेकिन शादी बरकरार रहेगी! मोदी क्या कानून बना रहे हैं?

तीन तलाक बिल के समर्थन में 186 वोट पड़े जबकि वोटिंग के विरोध में 74 वोट पड़े। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से विधेयक को पुनर्स्थापित करने का आदेश दिया।

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष के विरोध के बाद तीन तलाक बिल को लोकसभा में पेश करने के लिए वोटिंग कराई गई है।

लोकसभा में 186 मत तीन तलाक बिल के पक्ष में डाले गए।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि सोनिया गांधी जी जैसी महिला कांग्रेस पार्टी की नेता हैं, फिर भी कांग्रेस पार्टी लोकसभा में महिला विरोधी पद लेती है, यहां तक कि विधेयक को भी पेश करने का विरोध करती है, यह न केवल दर्दनाक है बल्कि गहरा खेदजनक है।

लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारा कहना बार बार है। बहस में विस्तार से कहूंगा। यह सवाल न सियासत का है, न इबादत का है, न पूजा का है, न धर्म का है और न प्रार्थना का है। यह सवाल नारी के न्याय का है।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है। कानून बनाकर तीन तलाक की पीड़िताओं को न्याय दिलाना हमारा काम है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। यह महिलाओं के न्याय और सशक्तिकरण के बारे में है।

एआईएमआईएम के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक बिल का विरोध किया। उन्हें बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन है।

केरल से सांसद एन.के प्रेमचंद्रन ने भी बिल के ड्राफ्ट का विरोध किया। साथ ही उन्हेंने इस बिल को आर्टिकल 14 का उल्लंघन बताया है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीन तलाक बिल के ड्राफ्ट का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की हालत में कोई सुधार होने वाला नहीं। न ही उनके हितों की रक्षा होने वाली है। मैं इस बिल का समर्थन नहीं करता हूं।

तीन तलाक बिल पेश करने के बाद रविशंकर प्रसाद बोले तीन बिल से मुस्लिम महिलओं की रक्षा होगी।

संसद में पहुंचे पीएम मोदी, रविशंकर प्रसाद ने संसद में पेश किया तीन तलाक बिल, हंगामा शुरू।

AIADMK की सासंद विजिला सत्यानंत ने तमिलनाडु में पानी की समस्या के मुद्दे को उठाया और इसके लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बच्चों में कुपोषण की समस्या को लेकर सदन में रखे गए सवालों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह मानवता से जुड़ा प्रश्न है।

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौटे। अब वह वह संसद जाएंगे जहां पर सत्र की शुरुआत हो चुकी है।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा फेक न्यूज को लेकर किए गए सवाल पर सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ (सोशल मीडिया पर) प्रकाशित फेक न्यूज और जानकारी बहुत गंभीर विषय हैं और सदन में उन पर चर्चा होनी चाहिए।

लोकसभा में भ्रामक विज्ञापन के मुद्दे से जुड़े सवालों पर चर्चा की गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से हो रही बच्चों की मौत पर राज्यसभा में मौन रखा गया।

एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में जारी पानी की समस्या पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया।

RJD सांसद मनोज झा ने मुजफ्फरपुर में AES से हुई मौतों को लेकर राज्यसभा में दिया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस।

सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही शुरू कर दी है। सदन में पर्यावरण दिवस के मौके पर रोपित किए गए पौधों को लेकर चर्चा की गई।

तीन तलाक बिल का कांग्रेस जेडीयू करेगी विरोध

जेडीयू ने गुरुवार को कहा कि वह तीन तलाक के मुद्दे पर राज्यसभा में एनडीए का समर्थन नहीं करेगी। वहीं कांग्रेस ने भी तीन तलाक के बिल का विरोध करने को कहा है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि इस बिल के कुछ प्रावधानों पर बहस की जरूरत है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story