Parliament Special Session: केंद्र का चौंकाने वाला फैसला, 18 से 22 सितंबर तक बुलाया संसद का स्पेशल सत्र

Parliament Special Session: केंद्र का चौंकाने वाला फैसला, 18 से 22 सितंबर तक बुलाया संसद का स्पेशल सत्र
X

Parliament Special Session: मोदी सरकार का एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। केंद्र ने अगले महीने यानी सितंबर को संसद का विशेष सत्र (Special Session) बुलाया है। ये सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। इसकी जानकारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने दी है।

यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव कराने को तैयार, केंद्र का SC में जवाब

केंद्रीय मंत्री ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।

गौरतलब है कि इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है। केंद्र सरकार को मात देने के लिए विपक्षी की कई पार्टी एकजुट हो गई हैं। जहां एक ओर विपक्ष के INDIA गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हो रही है। वहीं, मोदी सरकार ने भी 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष बुला लिया।

वहीं, विपक्ष के कई नेता ने मोदी सरकार पर लोकसभा चुनाव को जल्दी कराने के आशंका जताई है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मोदी सरकार इस साल दिसंबर में ही लोकसभा के चुनाव करवा सकती है। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलिकॉप्टर भी पहले से ही बुक कर लिए हैं।

Tags

Next Story