Parliament Special Session: पीएम मोदी ने शाम 6:30 बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Parliament Special Session: पीएम मोदी ने शाम 6:30 बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
X
Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। जानिए बैठक में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा।

Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाला है। इस सत्र के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। पीएम मोदी ने यह बैठक आज शाम 6:30 बजे एनेक्सी बिल्डिंग में होने वाली है। इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी के अलावा कई मंत्री उपस्थित रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज यानी सोमवार को हो चुकी है। यह सत्र पांच दिनों तक चलने वाला है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में 8 विधेयक पर चर्चा होगी। इनमें से चार विधेयकों का खुलासा हो चुका है। अन्य चार विधेयकों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन में हुआ। सत्र के शुरू में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सदस्यों को संबोधित किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए पुराने संसद का इतिहास बताया। इसके अलावा भी पीएम मोदी ने संसद पर हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया है।

पुराने संसद के इतिहास को किया याद

पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन को लेकर कहा कि देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। जब देश आजाद हुआ तब से ही यह संसद भवन के रूप में जाना जाने लगा। यह बात सत्य है कि इस इमारत के निर्माण करने का निर्णय विदेशी शासकों का था, लेकिन हम गर्व से कहते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था।

ये भी पढ़ें...पुरानी संसद में PM Modi का आखिरी भाषण, इसके इतिहास का जिक्र कर हुए भावुक, कहा- मैंने कभी सोचा नहीं था...

Tags

Next Story