हैदराबाद में हुई घटना को लेकर संसद में सांसदों ने उठाई आवाज, जया बच्चन बोलीं- आरोपियों को पब्लिक के हवाले कर दो, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11 दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। दोनों सदनों में हैदराबाद और निर्भया कांड के हत्यारों को फांसी कब तक मिलेगी इसको लेकर मुद्दा उठा। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और प्याज-दाल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सांसदों ने सदन में अपनी बात रखी है। प्रश्नकाल के बाद महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लोकसभा में चर्चा होगी।
संसद लाइव अपडेट (Parliament Live Update)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हैदराबाद महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले पर कहा कि इस वारदात ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है। जिसने हर किसी को चिंतित किया है। इस तरह के क्राइम के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद यूकेएन रेड्डी ने कहा कि: सामूहिक बलात्कार, हत्या और जला दिया गया। घटना के कारणों में से एक शराब की अंधाधुंध बिक्री है। हमारा अनुरोध है कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। आरोपी को फांसी तक की सजा दी जाए।
पंजाब और महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक घोटाला मामले पर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक के लगभग 78 फीसदी जमाकर्ताओं को अब अपना पूरा खाता शेष निकालने की अनुमति है।
Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha on PMC bank scam:As regard to promoters,we have ensured that the attached properties of the promoters can be given to RBI under certain conditions, so those properties can be auctioned out and the money can be given to depositors. https://t.co/3HryJmm5qP
— ANI (@ANI) December 2, 2019
तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन में कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे।
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan on rape & murder of woman veterinary doctor in Telangana: I think it is time the people now want the government to give a proper and a definite answer. pic.twitter.com/D87xUB2cSg
— ANI (@ANI) December 2, 2019
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने कहा कि मैं सभी प्रणालियों, न्यायपालिका, विधायी, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक सामाजिक सुधार देखें। यह आपातकालीन आधार पर होना चाहिए।
Congress' Amee Yajnik in Rajya Sabha, on rape & murder of woman veterinary doctor in Telangana: I request all the systems, judiciary, legislative, executive & other systems to come together to see that a social reformation takes place. This should be on emergency basis. pic.twitter.com/5q0b4ioILj
— ANI (@ANI) December 2, 2019
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद रेप मर्डर केस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो। यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है। ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।
GN Azad, Congress in Rajya Sabha, on rape&murder of veterinary doctor: No govt or leader would want that such incident occurs in their state.This problem can't be solved by just making laws. To eradicate such acts, there's a need that we take a stand together against such crimes. pic.twitter.com/wMLiwW6xhL
— ANI (@ANI) December 2, 2019
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि देश में जो महिलाओं के खिलाफ अपराध घट रहे हैं। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।
The issue of rape and murder of Telangana woman veterinarian raised in Lok Sabha; Speaker Om Birla says,"Desh mein jo ghatnayein ghat rahi hain uspe Sansad bhi chintit hai. I have given permission for discussion on this after Question Hour". pic.twitter.com/26yMgouKEw
— ANI (@ANI) December 2, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS