हैदराबाद में हुई घटना को लेकर संसद में सांसदों ने उठाई आवाज, जया बच्चन बोलीं- आरोपियों को पब्लिक के हवाले कर दो, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी

हैदराबाद में हुई घटना को लेकर संसद में सांसदों ने उठाई आवाज, जया बच्चन बोलीं- आरोपियों को पब्लिक के हवाले कर दो, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी
X
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है। लोकसभा में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए, तो वहीं सभी आरोपियों को सख्त सजा की मांग की है।

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11 दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। दोनों सदनों में हैदराबाद और निर्भया कांड के हत्यारों को फांसी कब तक मिलेगी इसको लेकर मुद्दा उठा। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और प्याज-दाल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सांसदों ने सदन में अपनी बात रखी है। प्रश्नकाल के बाद महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लोकसभा में चर्चा होगी।

संसद लाइव अपडेट (Parliament Live Update)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हैदराबाद महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले पर कहा कि इस वारदात ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है। जिसने हर किसी को चिंतित किया है। इस तरह के क्राइम के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद यूकेएन रेड्डी ने कहा कि: सामूहिक बलात्कार, हत्या और जला दिया गया। घटना के कारणों में से एक शराब की अंधाधुंध बिक्री है। हमारा अनुरोध है कि एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। आरोपी को फांसी तक की सजा दी जाए।

पंजाब और महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक घोटाला मामले पर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक के लगभग 78 फीसदी जमाकर्ताओं को अब अपना पूरा खाता शेष निकालने की अनुमति है।

तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सदन में कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे।

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने कहा कि मैं सभी प्रणालियों, न्यायपालिका, विधायी, कार्यकारी और अन्य प्रणालियों से अनुरोध करती हूं कि वे एक सामाजिक सुधार देखें। यह आपातकालीन आधार पर होना चाहिए।

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद रेप मर्डर केस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो। यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है। ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि देश में जो महिलाओं के खिलाफ अपराध घट रहे हैं। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story