Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन, बीजेपी सांसदों ने परिसर में किया प्रदर्शन

Parliament Winter Session 2023 Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (सोमवार, 11 दिसंबर) छठा दिन है। संसद के पिछले सत्र (8 दिसंबर लोकसभा) में महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई थी। इसके बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा का कार्यकाल खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया और इसे मंजूरी भी दे दी गई। आज भी इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए समय न देने का मुद्दा उठाया। वहीं, झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश मामले को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर रही है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में दो विधेयक जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश कर दिए हैं। दोनों विधेयक 6 दिसंबर को लोकसभा द्वारा पारित किए गए थे, जहां शाह ने विधेयकों का बचाव करते हुए कहा था कि वे उन लोगों को न्याय प्रदान करेंगे जो पिछले 70 सालों से अपने अधिकारों से वंचित थे। पढ़ें शीतकालीन सत्र से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स...
अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किए बिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश किया। दोनों विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा से पारित हो गए थे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah introduces the Jammu and Kashmir Reservation (Amendment) Bill, 2023 and Jammu and Kashmir Reorganisation (Amendment) Bill, 2023 in the Rajya Sabha for consideration and passage. Both the bills were passed by the Lok Sabha last week. pic.twitter.com/bmWTgGGZ22
— ANI (@ANI) December 11, 2023
धीरज साहू के आवास पर नकदी मिलने पर बोले- कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने पर, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का कहना है कि यह एक अनोखा और विचित्र संबंध है जिसे भारत जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ बनाना चाहती है। अगर बेहिसाब नकदी की खोज की गई है किसी भी परिसर में इसे समझाना वास्तव में उस परिसर से जुड़े व्यक्ति या कॉर्पोरेट इकाई पर निर्भर है। कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसका उस व्यक्ति विशेष के कामकाज या सदस्यता से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक व्यवसाय है और यह एक व्यवसाय से जुड़ा हुआ है और कांग्रेस पार्टी का व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है। इसे समझाना वास्तव में उन पर निर्भर है और इसे कांग्रेस पार्टी से जोड़ना हमेशा की तरह उनकी रणनीति में से एक है भाजपा कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रही है। लेकिन लोग इसे समझेंगे। उन्हें एहसास होगा कि यह भाजपा का एक और प्रचार उपकरण है।
#WATCH | Winter Session of Parliament | On over Rs 200 crore cash recovered in the raid on Congress MP Dheeraj Sahu, Congress MP Karti Chidambaram says, "This is rather an ingenious and rather outlandish connection the Bharata Janata Party wants to make with the Congress party.… pic.twitter.com/IqJF4tE89d
— ANI (@ANI) December 11, 2023
वी मुरलीधरन देंगे जवाब
एमओएस एमईए वी मुरलीधरन 8 दिसंबर को लोकसभा में 'हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने' के संबंध में सांसद कुंभकुडी सुधाकरन द्वारा अतारांकित सवाल नंबर 980 पर एमओएस एमईए मीनाक्षी लेखी के नाम पर दिए गए उत्तर को सही करते हुए एक वक्तव्य देंगे।
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस पेश किया है। यह प्रस्ताव एक कथित वायरल वीडियो से संबंधित है जिसमें भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे को एक खनन व्यवसायी से रिश्वत के पैसे के हस्तांतरण से संबंधित चर्चा में शामिल किया गया है।
आज लोकसभा में पेश की जाएंगी रिपोर्ट
भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी जिसमें संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति की रिपोर्टों पर सरकार द्वारा उनकी छब्बीसवीं रिपोर्ट (सत्रहवीं लोकसभा) में शामिल टिप्पणियों/सिफारिशों पर 'निलंबन' पर की गई कार्रवाई को दिखाया जाएगा। संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) से संबंधित दूरसंचार सेवाएं/इंटरनेट और इसका प्रभाव।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS