Parliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित, स्पीकर बोले- यह गंभीर मामला, इसकी जांच होगी...

Parliament Winter Session 2023 Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। बुधवार यानी 13 दिसंबर को संसद पर कायराना आतंकवादी हमले की बरसी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने 2001 के संसद हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद में एक मिनट का मौन रखा। 13 दिसंबर, 2001 की सुबह करीब 11.40 बजे पांच आतंकी संसद भवन परिसर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। राज्यसभा में विपक्ष ने मंगलवार को चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए सरकार के विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्यपालिका को मुख्य चुनाव आयुक्तों और चुनाव आयुक्तों को चुनने की शक्ति देगा जो सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेंगे। विधेयक में चुनाव आयोग के सदस्यों का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक कैबिनेट मंत्री की एक समिति स्थापित करने का प्रावधान है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही समेत संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हरिभूमि के साथ...
खरगे बोले- मामला गंभीर
खरगे ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है। यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई। स्पीकर जदगीप धनखड़ ने कहा कि जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उन्हें अपडेट देने के लिए कहा। उन्होंने उस समय मुझे जो अपडेट दिया, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है। यह चिंता का विषय है लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में सिक्योरिटी ब्रीच का मुद्दा उठाया
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर सिक्योरिटी ब्रीच का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया सदन को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | LoP in Rajya Sabha Malliakrjun Kharge raises the issue in the House once again.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
He says, "...We request you, kindly adjourn. Let the Home Minister come and give more details."
Leader of the House in the Rajya Sabha, Piyush Goyal says,… pic.twitter.com/SfQRdYmcDh
अधीर रंजन चौधरी बोले- सुरक्षा में बड़ी चूक
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी और आज ही सदन के अंदर हमला हुआ। क्या यह साबित करता है कि हम विफल रहे। उच्च स्तर की सुरक्षा बनाए रखें। सभी सांसदों ने निडर होकर दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे।
#WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l
— ANI (@ANI) December 13, 2023
लोकसभा सभा स्पीकर बोले- दोनों को पकड़ लिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि दोनों को पकड़ लिया गया है और उनके पास मौजूद सामग्री भी जब्त कर ली गई है। संसद के बाहर के दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर बोले- राजेंद्र अग्रवाल
स्पीकर की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कोई खामी है। जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए। शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद धुआं निकला। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे। जब यह सब हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे थे।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | BJP MP Rajendra Agarwal, who was presiding over the Chair of Speaker, says "There is a loophole for sure. When the first person came down, we thought he might have fallen but when the second person started coming down, all of us became… pic.twitter.com/J8C9VmT1j2
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद की सुरक्षा में चूक
लोकसभा में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। जब संसद चल रही थी तब दो घुसपैठिये सदन में घुस आये। दर्शक दीर्घा से खड़े लोग विधानसभा में कूद पड़े और विधानसभा में आंसू गैस के गोले छोड़े। उनके जूतों से पीली गैस निकली। यह घटना शून्यकाल में हुई। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने दो युवकों को लेकर क्या कहा
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। कुछ नारे लगाए। धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर क्या बोले अधीर रंजन चौधरी
मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक 2023 राज्यसभा में पारित होने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मतलब साफ है, आपको रॉकेट की जरूरत नहीं है इसके लिए विज्ञान ही काफी। जैसे कि कैसे उन्होंने धीरे-धीरे विभिन्न संस्थानों को पार्टी कार्यालयों में बदल दिया है, वे चाहते हैं कि चुनाव आयोग पार्टी के इशारे पर काम करे। यदि वे निष्पक्ष रहे, तो यह उनके (सरकार) लिए मुश्किल हो सकता है। यह और कुछ नहीं है देश की एक और संवैधानिक संस्था को कमजोर करने का एक और प्रयास। हम इसका विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
#WATCH | On Chief Election Commissioner and other Election Commissioners (Appointment, Conditions of Service and Term of Office) Bill 2023 passed in the Rajya Sabha, Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury says, "The meaning is clear, you don't need rocket science… pic.twitter.com/HhDMkvTxTL
— ANI (@ANI) December 13, 2023
सुप्रिया सुले ने सरकार से किया आग्रह
शून्यकाल के दौरान, तत्काल सार्वजनिक महत्व के मामलों को उठाते हुए, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकट रियायतें फिर से शुरू करनी चाहिए जो कि कोविड के प्रकोप के दौरान बंद कर दी गई थीं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बिल
जीएसटी दूसरा संशोधन बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया। कांग्रेस ने विधेयक का विरोध किया और दावा किया कि यह किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा कर संग्रह के लिए संविधान के अनुच्छेद 265 का उल्लंघन है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा कि सरकार को विपक्ष को बंद नहीं करना चाहिए।
लोकसभा ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
लोकसभा ने बुधवार को उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी। जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह मृतकों के परिवारों के साथ हैं। जिन लोगों ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
राज्यसभा सभापति ने दी श्रद्धांजलि
राज्यसभा के सभापति ने 22 साल पहले 2001 में संसद परिसर पर हुए हमले में लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि उनके बलिदान को याद किया जाएगा क्योंकि हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा,
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को दी चुनौती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका (बिहार के सीएम नीतीश कुमार का) अंत उसी दिन हो गया जब उन्होंने विधानसभा और विधान परिषद में व्याख्यान दिया, महिलाओं का अपमान किया और नए लेखक बन गए। उस दिन उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा खो दी, जो कुछ बचा था किसी को भी रैली निकालने से नहीं रोका जाता है, वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन मैं नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि अगर उनमें साहस है तो वह वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करें।
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh says, "His (Bihar CM Nitish Kumar's) end came the day he gave lecture in Vidhan Sabha and Vidhan Parishad, insulted women and became the new author of 'Kamasutra'. That day he lost his reputation, whatever remained of it. Nobody is stopped… pic.twitter.com/pcTTDbF8Kk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने जनगणना शुल्क शुरू करने में केंद्र सरकार की असामान्य जानबूझकर देरी पर चर्चा करने और सरकार को तत्काल देरी के बिना जनगणना प्रक्रिया के लिए कदम शुरू करने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
संसद हमले के 22 साल पूरे पर पीएम मोदी ने शहीद जवानों के परिजनों से की मुलाकात
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने संसद भवन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। संसद हमले के 22 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ संसद में शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की। सभी नेताओं ने मौन भी धारण किया।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar pays tribute to the fallen jawans, on the 22 years of the Parliament attack. pic.twitter.com/PFi4HnzcEm
— ANI (@ANI) December 13, 2023
राष्ट्र हमेशा सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा: 2001 संसद हमले पर राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी और सभी से आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिज्ञा दोहराने को कहा। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के आतंकवादियों ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। सुरक्षा बलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज राज्यसभा में बयान देंगी
केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज राज्यसभा में शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी मांगों पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 350वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों और टिप्पणियों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक बयान देंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बारे में अनुदान (2023-24) की जानकारी देंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS