Parliament Winter Session 2023 : 3 राज्यों की जीत पर PM मोदी का हुआ स्वागत, हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session 2023 Live updates : संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें कुल 15 दिनों तक काम होगा। सत्र के दौरान 19 विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी संसद पहुंच गए हैं। जैसे ही पीएम सदन में पहुंचे। ऐसे ही NDA के सांसदों ने तीन राज्यों में प्रचंड जीत को लेकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। लाइव अपडेट के लिए यहां जुड़े रहे।
दरअसल, सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। वहीं हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थित कर दी गई है। स्पीकर ने कहा कि नियमों का उल्लघंन नहीं किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने नकारात्मकता को खारिज कर दिया है। सत्र शुरू होने से पहले हम विपक्ष के अपने साथियों से चर्चा करते हैं। हम सभी से सहयोग का आग्रह और प्रार्थना करते हैं। इस बार भी यही प्रक्रिया शुरू की गई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं अपने सभी सांसदों से भी आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए और विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।''
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "The country has rejected negativity. Before the commencement of the session, we hold discussions with our colleagues in the Opposition...We urge and pray for the cooperation of everyone. This time too, the process… pic.twitter.com/egfoYHwELP
— ANI (@ANI) December 4, 2023
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राजनैतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं - उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।" देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए..."
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "...Rajnaitik garmi badi tezi se badh rahi hai. Yesterday, the results of the four-state elections came out. The results are very encouraging - encouraging for those who are committed to the welfare of the common… pic.twitter.com/CqzAk1AFHH
— ANI (@ANI) December 4, 2023
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि "जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति समर्पण होता है, तो "सत्ता-विरोधी" शब्द अप्रासंगिक हो जाता है। आप इसे "सत्ता-समर्थक" या "सुशासन" या "पारदर्शिता" या "जन कल्याण के लिए ठोस योजनाएं" कह सकते हैं। "- लेकिन यह अनुभव रहा है। इतने उत्कृष्ट सार्वजनिक जनादेश के बाद, हम संसद के इस नए मंदिर में मिल रहे हैं।"
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "When there is good governance, when there is devotion to public welfare, the word "anti-incumbency" becomes irrelevant. You can call it "pro-incumbency" or "good governance" or "transparency" or "concrete plans for… pic.twitter.com/mtLGliuqkQ
— ANI (@ANI) December 4, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सभी दलों की बुलाई है बैठक
शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने सभी दलों की बैठक बुलाई है। हम उस बैठक में तय करने के लिए बैठे हैं कि आज क्या करना है।
#WATCH | Winter Session of Parliament | Congress national president and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge says, "We have called a meeting of all parties. We are sitting for that meeting to decide what is to be done today..." pic.twitter.com/6kz9OeejUY
— ANI (@ANI) December 4, 2023
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है। सदन के पटल पर मोइत्रा पर 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोप के मामले में एथिक्स कमिटी आज अपनी रिपोर्ट रखेगी। अगर लोकसभा इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर देती है तो मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। वहीं टीएमसी ने इस मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग कर रही है। एथिक्स कमेटी में 10 सदस्य हैं। जिनमें से 6 सदस्यों ने इस रिपोर्ट को पास किया था।
विपक्ष की एकता पर भी रहेगी नजर
सरकार की ओर से आईपीसी कानून में बदलाव से जुड़े बिल के अलावा कोई महत्वपूर्ण बिल इस सत्र में पारित नहीं होगा। 6 दिसंबर को I.N.D.I.A की मीटिंग भी होनी है। ऐसे में विपक्षी एकता पर भी नजर रहेगी।
सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए है तैयार -सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने कहा था
इससे पहले शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हालांकि, सरकार ने विपक्ष से यह भी आग्रह किया गया था कि वह भी मदद करें ताकि सदन में चर्चा के लिए पूरा माहौल बने और किसी तरह की कोई रुकावट न आए। विपक्षी नेताओं ने आईपीसी कानून में बदलाव से जुड़े बिल, मंहगाई, जांच एजेसियों के दुरुपयोग और मणिपुर पर चर्चा करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री ने जनता का जताया आभार,
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS