Parliament Winter Session 2023: महुआ निष्कासन वाली रिपोर्ट आज होगी सदन में पेश, बीजेपी सांसद निशिकांत बोले- मेरे संसदीय जीवन का अहम दिन

Parliament Winter Session 2023: महुआ निष्कासन वाली रिपोर्ट आज होगी सदन में पेश, बीजेपी सांसद निशिकांत बोले- मेरे संसदीय जीवन का अहम दिन
X
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के निष्कासन की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश हो सकती है। हालांकि, कोई निर्णय लेने से पहले टीएमसी (TMC) ने इस मामले पर चर्चा कराने की मांग की है।

Mahua Moitra Cash for query case : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के निष्कासन की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश हो सकती है। हालांकि, कोई निर्णय लेने से पहले टीएमसी (TMC) ने इस मामले पर चर्चा कराने की मांग की है। वहीं सर्वदलीय बैठक के दौरान सीएमसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) और डेरेक ओ ब्रायन ने समिति की रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने से पहले ही मीडिया में लीक होने पर चिंता जताई है।

दरअसल, आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। सत्र के पहले दिन महुआ मोइत्रा की रिपोर्ट पेश होनी है। इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने शीतकालीन सत्र के पहले दिन को काफी अहम बताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। दिन की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद लेकर की है।

कांग्रेस नेता ने भी लिखा था लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र

खबरों की मानें तो शनिवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। जिसके मुताबिक, अगर महुला मोइत्रा को सदन से निष्काषित करने की समिति की सिफारिशों पर मीडिया रिपोर्ट सही है तो शायद लोकसभा की एथेक्स कमेटी की ऐसी पहली सिफारिश होगी।

महुआ मोइत्रा पर लगे हैं पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। इस मामले पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी आज अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में महुआ को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। अगर लोकसभा में पैनल की इस रिपोर्ट के सुझाव के समर्थन में वोट पड़ते हैं, तो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित कर दिया जाएगा। एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कुमार सोनकर यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे।

अब तक महुआ मोइत्रा केस में क्या क्या हुआ

14 अक्टूबर : सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंद देहद्राई ने टीएमसी सांसद महुआ के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी।

15 अक्टूबर - भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से महुआ के खिलाफ शिकायत कर उन्हें सस्पेंड कराने की भी मांग की थी।

17 अक्टूबर - भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत को लोकसभा स्पीकर ने एथिक्स कमेटी को सौंपा था। वहीं टीएमसी सांसद महुआ ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी।

18 अक्टूबर- लोकसभा ने नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने को कहा था।

27 अक्टूबर : एथिक्स कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने का कहा। महुआ ने पेशी के लिए नवंबर के बाद की डेट मांगी।

28 अक्टूबर- एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने के निर्देश दिए।

क्या है महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप

दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने 15 अक्टूबर 2023 को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि टीएम सांस महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और महंगे गिफ्ट्स लिए थे। इस शिकायत के मिलने के बाद स्पीकर ने इस मामले को एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था।


ये भी पढ़ें- Mizoram Election Results 2023 Live: मिजोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी

Tags

Next Story