Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू, कई बिल किए जाएंगे पेश

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इसी के बाद अगले दिन यानी कि 4 तारीख से सत्र शुरू होगा और ये 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी 2 दिसंबर को 11 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे। इन बैठकों में कई अहम बिल सदन के सामने आने की संभावना है।
सर्वदलीय बैठक बुलाई गई
इस बार 3 दिसंबर को पांच राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा के मद्देनजर संसदीय सत्र से दो दिन पहले सभी दलों के साथ बैठक की जाएगी। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट भी इस सत्र में लोकसभा में पेश की जाएगी। पैनल द्वारा अनुशंसित बहिष्कार के प्रभावी होने से पहले रिपोर्ट को सदन द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए।
कितने दिन चलेंगी बैठकें
ये बैठकें 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 15 बैठकों के साथ कुल 19 दिनों तक चलेंगी। इन बैठकों में महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम में संशोधन से संबंधित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। इन बिलों से जुड़ी तीन रिपोर्ट पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के पास पहुंच चुकी हैं। इसी तरह संसद में लंबित मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े विधेयकों पर भी इन बैठकों में चर्चा होगी।
The winter session of Parliament, 2023 will begin from December 4 and continue till December 22.
— ANI (@ANI) November 27, 2023
An all-party meeting has been called on December 2.
दरअसल, संसद का शीतकालीन सत्र हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और क्रिसमस से पहले समाप्त होता है। लेकिन, इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में संसद का शीतकालीन सत्र देर से शुरू हो रहा है। हमेशा की तरह सत्र क्रिसमस से पहले समाप्त हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS