Parliament Winter Session Begins Today: एमएसपी पर कानून के लिए दबाव बनाएगा विपक्ष, पेश होंगे ये प्रमुख विधेयक- देखें लिस्ट

Parliament Winter Session Begins Today: मुद्दों की गहमागहमी के बीच संसद के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज होने जा रहे है। आज यानी संसद के पहले ही दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल लोकसभा में पेश करेंगे। वहीं विपक्ष ने भी किसान आंदोलन, एमसपी, महंगाई, पेगासस जासूसी, निजीकरण जैसे मुद्दों पर तीखे तेवर अपनाने के संकेत दिए हैं। वहीं, सरकार की भी पलटवार की रणनीति है।
भले ही सरकार ने तीन कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, लेकिन संसद का सत्र किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की उम्मीद है। विपक्षी दल पहले ही किसानों की मांग का समर्थन कर चुके हैं और इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को उस दिन उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इस बीच, संसद सत्र की पूर्व संध्या पर 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए।
संसद सत्र के दौरान कुछ अन्य प्रमुख विधेयकों को पेश किए जाने की है संभावना
* असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल, 2020,
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक, 2021
* माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण (संशोधन) विधेयक, 2019
* बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2021
* चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स, और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021
* दिवाला और दिवालियापन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2021
* छावनी विधेयक (Cantonment Bill) , 2021
* अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2021
* प्रवासन (Emigration) विधेयक, 2021
* पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2021
* राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2021
* भारतीय समुद्री मात्स्यिकी विधेयक, 2021
* मेट्रो रेल (निर्माण, संचालन और रखरखाव) विधेयक, 2021
* नेशनल नर्सिंग मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2021
* उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021
* बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021
* ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2021
* राष्ट्रीय परिवहन विश्वविद्यालय विधेयक, 2021
* व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2021
* राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021
* मध्यस्थता विधेयक, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS