Parliament Winter Session: कांग्रेस ने जारी किया लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप, इस दिन रहना होगा हाजिर

Parliament Winter Session: कांग्रेस ने जारी किया लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप, इस दिन रहना होगा हाजिर
X
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप (whip) जारी कर दिया है।

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2021) 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल अपनी अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप (whip) जारी कर दिया है। साथ ही इन सांसदों को सदन में उपस्थित रहना का आदेश दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जिसमें उन्हें 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। इससे पहले बीजेपी ने भी गुरुवार को अपने राज्यसभा सांसदों को 29 नवंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।

सूत्रों के मुताबिक, संसद के पहले ही दिन सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए विधेयक पेश कर सकती है। वहीं बीते गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम कृषि कानूनों के मुद्दे पर लड़ेंगे। हमने 15-16 मुद्दों की सूची भी तैयार की है। जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बना सकते हैं।


संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा। इस बार शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 20 बैठक होने की संभव है। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल को मानना होगा। संसद सत्र में विपक्षी दल देश में बढ़ती महंगाई, कश्मीर में आतंकवाद, लखीमपुर खीरी हिंसा और कृषि कानून के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

Tags

Next Story