Live : सदन में सूडान में 18 भारतीय की मौत का मामला उठा

Live : सदन में सूडान में 18 भारतीय की मौत का मामला उठा
X
बुधवार को राज्यसभा से दिल्ली की अवैध कॉलोनियों से जुड़ा बिल पास हो गया। ये बिल लोकसभा में बीते महीने 28 नवंबर को पास हो चुका है।

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को 14वां दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद के दफ्तर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। वहीं आईएनएक्स मीडिया मामले में जमानत के बाद जेल से बाहर आए पी चिदंबरम संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे गए हैं। बता दें कि बुधवार को राज्यसभा से दिल्ली की अवैध कॉलोनियों से जुड़ा बिल पास हो गया। ये बिल लोकसभा में बीते महीने 28 नवंबर को पास हो चुका है।

लाइव अपडेट..

* लोकसभा में टीआर बालू ने सूडान में 18 भारतीय की मौत का मामला उठाया।

* कांग्रेस नेता पी चिदंबरम राज्यसभा पहुंचे और पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई थी लेकिन उसके बाद भी चिदंबरम सपा, डीएमके और टीएमसी के सांसदों के साथ वहां बैठे रहे।

* कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के 5 जवानों की हत्या का मामला उठाया।

* लोकसभा में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने माना कि हम लोगों ने रोड एक्सीडेंट में 50 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य रखा था पर हम उसको पूरा नहीं कर पाए।

* चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खातीं तो क्या खातीं?

* उत्तर प्रदेश उन्नाव रेप पीड़िता का मामला न उठाने देने की वजह से राज्यसभा में हंगामा हुआ। जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

* राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।

* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2019 को पेश करेंगी।

* संसद परिसर में प्याज के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया, जेल से रिहा हुए पी चिदंबरम भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।

* दिल्ली में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम संसद पहुंचे। पी चिदंबरम को कल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story