Parliament Live: लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा हाईकोर्ट 10 साल से ज्यादा पुराने मामलों को निपटाए, बीएसएनएल पर दिया बड़ा बयान

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आज तीसरा दिन है। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने सदन में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर रिपोर्ट पेश कर दी है। बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता की और अपने विदेशी दौरों पर पीएम मोदी की उपलब्धियों पर सांसदों को जानकारी दी और केंद्रीय मंत्री ने आरपीएसपी से बाहर रहने के भारत के फैसले पर भी एमपीएस की जानकारी दी।
लाइव अपडेट (live update)
लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हाट्सएप का मानना है कि यह संभावना है कि भारत में लगभग 121 यूजर्स के उपकरणों तक पहुँचने का प्रयास किया गया होगा, लेकिन अभी कंपनी लगातार इसकी समीक्षा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि 15 सौ कानूनों को समाप्त किया गया। सभी हाईकोर्ट के सीजे से अपील की गई है, 10 साल से ज्यादा पुराने केस डिस्पोज करें। रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि सरकार बीएसएनएल को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Union Minister RS Prasad, in Lok Sabha on 'Whether Govt has received prior intimation in this regard from social media owners like WhatsApp, Facebook?': WhatsApp believes it is likely that devices of approximately of 121 users in India may have been attempted to be reached.
— ANI (@ANI) November 20, 2019
राज्यसभा में अमित शाह ने एनआरसी को लेकर कहा कि ये पूरे देश में लागू होगा। चाहे वह किसी भी धर्म का हो और ये नागरिकता संशोधन विधेयक से अलग है। एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगालम में टीएमसी विरोध प्रदर्शन कर रही है। राज्यपाल को काले झंडे दिखाए गए।
NRC will cover everybody across India, irrespective of religion; different from Citizenship Amendment Bill: Amit Shah
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/YYczKPHgWI pic.twitter.com/6KBhLXtDJx
संसद में महाराष्ट्र किसान मुद्दे को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जबकि लोग खून खराबे की भविष्यवाणी कर रहे थे। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है। पथराव की घटनाओं में गिरावट आई है।
HM Amit Shah in Rajya Sabha: After August 5(abrogation of artice 370 in J&K) not even a single person has died in police firing. People in this house were predicting bloodshed but I am happy to inform that no one has died in police firing. Incidents of stone pelting have declined pic.twitter.com/JAJMR8vPgD
— ANI (@ANI) November 20, 2019
दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बहुत ज्यादा है। जो एक चिंता का विषय है।
#WATCH Delhi: BJP MP from Mathura, Hema Malini reacts on the issue of political leaders missing the meetings and Parliament debates, being held on the issue of pollution in Delhi. pic.twitter.com/pCitGNjGra
— ANI (@ANI) November 20, 2019
किसान मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार पीएम नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात करने पहुंचे।
Delhi: Nationalist Congress Party Chief Sharad Pawar meets Prime Minister Narendra Modi in Parliament. (file pics) pic.twitter.com/HRkIjEgffa
— ANI (@ANI) November 20, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालातों को लेकर सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वहां पर कई सुविधाओं को चालू कर दिया गया है।
HM Amit Shah in Rajya Sabha on J&K: All Urdu/English newspapers and TV channels are functioning, banking services are fully functional as well. All Govt offices and all Courts are open. Block development council elections were held, 98.3% polling was recorded pic.twitter.com/1nYLWtqZ78
— ANI (@ANI) November 20, 2019
गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके हैं।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at Parliament. He will be speaking in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/aP3VbjaP2h
— ANI (@ANI) November 20, 2019
गृह मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए ई-सिगरेट पर अध्यादेश के प्रावधानों को लागू किया जा सकता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में कहा कि मैं खुद से यह कह सकती हूं कि मैं वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठी और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मिलने वाले कई मुआवजे को मंजूरी दी।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh. https://t.co/8fLPBUIZQT pic.twitter.com/gNhNWYIR7z
— ANI (@ANI) November 20, 2019
भाजपा सांसद तापिर गाओ ने लोकसभा में सांसदों को बताया कि मैंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित स्थानीय लोगों की भूमि का मुआवजा दिया जाए। लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
राज्यसभा में भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ भी राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न है और एक प्रोटोकॉल है। यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के अनुसार सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में एसपीजी वापस लेने का मुद्दा उठाया और कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा के मुद्दों को पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे होना चाहिए।
संसद में एनसीपी चीफ और सांसद शरद पवार संसद पहुंचे। जहां वो महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
Delhi: NCP chief and MP Sharad Pawar arrives at the Parliament. He will meet Prime Minister Narendra Modi at 12 pm today, over the issue of Maharashtra farmers. pic.twitter.com/0mBGb8OS69
— ANI (@ANI) November 20, 2019
गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी रिपोर्ट पेश करेंगे
आज शाम होगी मोदी कैबिनेट की अहम बैठक
आज संसद में शहरी विकास मंत्रालय के तहत गठित समिति प्रदूषण पर कर सकती है चर्चा
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 10 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे।
प्रदूषण पर संसद में बहस के बाद आज शहरी विकास मंत्रालय के तहत गठित समिति करेगी चर्चा
संसद के दूसरे दिन सांसद गौतम गंभीर ने भी उठाया प्रदूषण का मुद्दा
लोकसभा और राज्यसभा में बीते मंगलवार को कार्यवाही हंगामेदार रही। इसकी वजह से दोनों सदनों को आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद में सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रदूषण से दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य अब ऑड-ईवन और निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध लगाने जैसे हथकंडे से नहीं हट सकता। हमें दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है और दोष खेल को रोकना है। गंभीर का कहना है कि यह जिम्मेदारी और जिम्मेदारी से काम करने का समय है।
इससे पहले कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सांसदों और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है। प्रदूषण को लेकर सांसद कुछ नहीं बोल रहे हैं। सदन में कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है। हमें इसके बारे में सोचना होगा।
महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि इतिहास में कभी भी महाराष्ट्र इस तरह के मानसून का गवाह नहीं बना। उन्होंने दावा किया कि न केवल बारिश हुई बल्कि कई निचले इलाकों में भी बाढ़ आ गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS