Parliament Winter Session Live : राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, हमें एनसीपी और बीजेडी से अनुशासन सीखना चाहिए

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सरकार के इस सत्र में नागरिकता (संशोधन) विधयेक 2019 मुख्य एजेंडा में शामिल है। मोदी सरकार इस सत्र के दौरान नागरिकता (संशोधन) विधयेक को पास करवाना चाहेगी। वहीं विपक्षी दल आर्थिक सुस्ती और कश्मीर में स्थिति को लेकर केंद्र को घेरने की तैयारी में हैं। इसे लेकर गर्मागर्म बहस होने के आसार हैं।
Parliament Winter Session Live Update Live
राज्यसभा में बोले पीएम मोदी इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था। उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला। लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी। ये हम सबके लिए स्मरणीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में सदन के 250 वें सत्र में चर्चा के दौरान कहा कि राज्यसभा लोगों को चुनावी राजनीति से दूर देश और इसके विकास में योगदान करने का अवसर देता है। इस सदन ने कई ऐतिहासिक क्षण देखे हैं, इसने इतिहास भी बनाया है और इतिहास भी बनाया है। यह एक दूर का घर है।
Prime Minister Narendra Modi in Rajya Sabha during discussion on 250th session of the House: The Rajya Sabha gives an opportunity to people away from electoral politics to contribute to the country and its development. https://t.co/IufjMEECBJ pic.twitter.com/thdgyWRdhs
— ANI (@ANI) November 18, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद राज्यसभा के सत्र को संबोधित किया, पीएम मोदी ने कहा कि आशा करता हूं कि ये शीतकालीन सत्र देश को गति देने वाला होगा।
WATCH: PM Modi speaks in Rajya Sabha during discussion on 250th session of the house https://t.co/VynGiZyUbN
— ANI (@ANI) November 18, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राज्यसभा का 250वां सत्र संबोधित करेंगे।
* गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल संसद पहुंचे।
Delhi: BJP MP from Gurdaspur, Sunny Deol at the Parliament on the commencement of the #WinterSession pic.twitter.com/RR4zvLj3wd
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* कांग्रेस ने लोकसभा में पहले दिन फारूक अब्दुल्ला की रिहाई को हंगामा किया। वहीं शिवसेना ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए किया वॉकआउट।
* संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने की मुलाकात।
* लोकसभा में लक्षद्वीप के सांसद फैजल पीपी मोहम्मद ने कहा कि यह लक्षद्वीप के विकास के बारे में है, वहां तैनात अधिकांश अधिकारी डेनिक्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा के एनसीटी) से हैं, वे स्थानीय मुद्दों को नहीं समझते हैं।
* लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद लोक महत्व के मुद्दे उठा रहे हैं।
* विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।
* अभिनेता और टीएमसी सांसद नुसरत जहान आज संसद सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं। उन्हें कुछ सांस की समस्या के कारण कल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Actor and TMC MP Nusrat Jahan is not attending the Parliament session today. She was admitted to Apollo Hospital in West Bengal's Kolkata yesterday due to some respiratory issue. (file pic) pic.twitter.com/zqKlsGypeQ
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* संजय राउत ने कहा कि संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली था और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा। हम उनके सभी आदेश मानते थे। हमने अरुण जेटली जी से सीखा कि रिश्ते क्या होते हैं और उन्हें निभाया कैसा जाता है।
* लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए आज 108 दिन हो गए हैं। ये क्या ज़ुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद में लाया जाए। यह उसका संवैधानिक अधिकार है। आगे कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के एसपीजी कवर को वापस लेने का मुद्दा भी उठाना चाहता हूं।
Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury in Lok Sabha: It has been 108 days today since Farooq Abdullah Ji was detained. Yeh kya zulm ho raha hai? We want that he should be brought to the Parliament. It is his constitutional right. pic.twitter.com/4BUjgM6lXk
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसदों ने कश्मीर में हिरासत में रखे गए फारूक अब्दुल्ला को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं कि विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला को रिहा करो।
* लोकसभा की कार्यवाही के दौरान आप सांसद भगवंत मान ने पूछा कि क्या सरकार यह मानने को तैयार है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है?
* राज्यसभा सांसद और ओलिंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम संसद पहुंचीं।
* केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज एक इलेक्ट्रिक कार से संसद पहुंचे और उन्होंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच कर रही है क्योंकि वे प्रदूषण मुक्त हैं। मैं लोगों से प्रदूषण से लड़ने के लिए योगदान देने की अपील करता हूं- सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का उपयोग करना शुरू करें।
Union Minister Prakash Javadekar arrived at Parliament in an electric car today, he says, "Government is gradually switching to electric cars as they are pollution-free. I appeal to people to contribute to fight pollution- start using public transport, electric vehicles etc". pic.twitter.com/sCHG1H2KwJ
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद राज्यसभा में कहा कि जेटली जी के निधन से अकेले किसी पार्टी को नहीं बल्कि पूरे देश को नुकसान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा शांति मिले।
Ghulam Nabi Azad, Congress, in Rajya Sabha: People like* Jaitley ji are not a loss to a party alone but the entire country. I pray that his soul rests in peace. https://t.co/BFOZJUOB6H pic.twitter.com/dmM72tDAe0
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग को लेकर शिवसेना नेताओं ने संसद परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi: Shiv Sena leaders hold protest near the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj in Parliament premises, demanding to declare unseasonal rains in Maharashtra as natural calamity pic.twitter.com/RvEHPOGMzl
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सांसद प्रश्नकाल के दौरान नारे लगाने पर कहा कि पीएम ने आश्वासन दिया है कि सरकार सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi in Lok Sabha as few MPs raise slogans during Question Hour: The PM has assured that the government is ready to hold discussions on all matters. pic.twitter.com/OsaDYy0YOH
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* गुलाम नबी आज़ाद राज्यसभा में बोले- मैं अरुण जेटली को व्यक्तिगत रूप से जानता था। हमारे बीच की दुर्लभ राजनीतिक खटास हमारे निजी संबंधों के कारण मिठास में बदल जाती थी। छात्र जीवन से लेकर मृत्यु तक, उनका जीवन बहुत सक्रिय रहा। वह एक अच्छे छात्र, अच्छे संचालक और अच्छे नेता थे।
GN Azad, Congress, in RS: I had known Arun Jaitley personally. The rare political sourness between us used to turn into sweetness due to our personal relations. From his student life till his death, his life remained very active. He was a good student, good orator & a good leader pic.twitter.com/1ezGmwHywc
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग को लेकर शिवसेना सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया।
* कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के खिलाफ संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
* कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद में पहुंची। हाल ही में केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को कवर बने वाली एसपीजी को वापस ले लिया। जिसके बाद गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi arrives at the Parliament. The government recently withdrew SPG cover of Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra. The government has accorded them Z Plus security. pic.twitter.com/6MaTGzA1xS
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, किरन खेर और वीके सिंह संसद पहुंचे।
Delhi: BJP MPs Hema Malini, Kirron Kher and VK Singh arrive at the Parliament. #WinterSession pic.twitter.com/DO65WMDZlZ
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी।
Lok Sabha Speaker Om Birla pays tribute to Arun Jaitley, Sushma Swaraj and Ram Jethmalani pic.twitter.com/bXygif7YEJ
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* राज्यसभा में जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिब्रा, राम जेठमलानी, गुरुदास गुप्ता - पूर्व और सदन के उन सदस्यों को याद किया गया। जिनका निधन हो गया था।
Rajya Sabha remembers Jagannath Mishra, Arun Jaitley, Sukhdev Singh Libra, Ram Jethmalani, Gurudas Gupta - former and sitting members of the House who passed away. #WinterSession pic.twitter.com/29OXegOdZf
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* बीजेपी सांसद मनसुख मंडाविया आज साइकिल की सवारी करते हुए संसद पहुंचे।
Delhi: BJP MP Mansukh Mandaviya reached the Parliament today, riding a bicycle. pic.twitter.com/tbNXfpfSuP
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* बीजेपी सांसद मनोज तिवारी साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे।
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari arrives at the Parliament, riding a bicycle. #WinterSession pic.twitter.com/WYp9iZOpS6
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम पीएम और सत्तारूढ़ पार्टी से भी उम्मीद करते हैं कि आम जनता के हित से जुड़े सभी मुद्दों पर संसद के अंदर चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए। संसद चर्चा, बहस और संवाद के लिए होती है।
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress: It is incumbent upon the govt to run the House smoothly so that Opposition parties will be able to express their views, articulate their opinion in an appropriate manner. This is the essence of Parliamentary democracy. #WinterSession https://t.co/EmUtTBimx6
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में रखने के मुद्दे पर टीएमसी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
TMC has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over detention of National Conference leader Farooq Abdullah. pic.twitter.com/0nqnKiIOLR
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में सांसद नजीर अहमद लावे और मीर मोहम्मद फैयाज ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi: Rajya Sabha MPs Nazir Ahmad Laway and Mir Mohammed Fayaz protest in the Parliament premises over Jammu and Kashmir issue. pic.twitter.com/6BnutN0FAV
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* शिवसेना ने महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण फसलों के नुकसान को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Shiv Sena has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over loss of crops due to heavy rainfall in Maharashtra. pic.twitter.com/nJ8v6um7Uu
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
Congress party has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over "Instability in J&K post abrogation of Article 370" #WinterSession pic.twitter.com/6T6lkSlH3y
— ANI (@ANI) November 18, 2019
* शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे अमित शाह
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives for winter session of the Parliament. pic.twitter.com/S7qudb8vVo
— ANI (@ANI) November 18, 2019
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी बोले- वाद हो विवाद हो संवाद हो
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संवोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2019 का यह आखिरी सत्र है और यह बहुत महत्वपूर्ण सत्र है क्योंकि यह राज्यसभा का 250वां सत्र है। इस सत्र के दौरान, 26 तारीख को हम संविधान दिवस भी है। हमारे संविधान को 70 वर्ष पूरे हो जाएंगे। सभी मु्द्दों पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। पीएम मोदी ने सकारात्मक भूमिका लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर खुलकर बहस को तैयार हैं। वाद हो विवाद हो संवाद हो।
Prime Minister Narendra Modi: This is the last Parliament session of 2019. It is very important because this the 250th Parliament session of the Rajya Sabha. During this session, on 26th, we will observe the Constitution Day - when our Constitution completes its 70 years. pic.twitter.com/NNtk4jl3sE
— ANI (@ANI) November 18, 2019
भारत के विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर रचनात्मक बहस करेंगे
पीएम मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे और उन्होंने संसद के आगामी सत्र में अपने विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हम राज्यसभा के 250वें सत्र को मार्क कर रहे हैं। दोनों सदनों में, हम नागरिकों को सशक्त बनाने और भारत के विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर रचनात्मक बहस करेंगे।
एनडीए की बहुत अच्छी बैठक थी
हमारी पार्टी आगामी संसदीय सत्र का उपयोग विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर हमारे विचारों को आगे बढ़ाने और लोगों के जीवन को बदलने में योगदान देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए की बहुत अच्छी बैठक थी।
18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते शनिवार को सभी दलों से सदन को लगातार चलाने के लिए अपील की थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के फ्लोर नेताओं ने विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया है, जो कि 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में रखे जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS