Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन, दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Parliament Winter Session Live Updates: सोमवार यानी आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में बड़ी सुरक्षा चूक पर हंगामा किया। वे सभी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे। इस बीच, आज लोकसभा से 33 सासंदों को बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, केंद्र सरकार का लक्ष्य शीतकालीन सत्र खत्म होने से पहले तीन नए आपराधिक बिल और चुनाव आयुक्तों का चयन करने के लिए एक पैनल पर विधेयक को आगे बढ़ाने का भी है।
संसद की कार्यवाही स्थगित
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही स्थगित। इस पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि संसद में सुरक्षा उल्लंघन हुआ। क्या यह गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है कि वह संसद में आएं और इन सबके लिए कारण बताएं। उन्होंने कहा कि क्या सवाल उठाना हमारा कर्तव्य नहीं है।
#WATCH | Adjournment of Parliament amid ruckus by Opposition MPs over Parliament security breach incident | Congress MP Ranjeet Ranjan says, "It is the responsibility of the ruling party, that a security breach happened in the Parliament...Isn't it the responsibility of the Home… pic.twitter.com/ymFVyZF7JM
— ANI (@ANI) December 18, 2023
विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है। मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं। इसके साथ ही संसद की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Ruckus by Opposition MPs during Question House in Lok Sabha over Parliament security breach incident
— ANI (@ANI) December 18, 2023
Speaker Om Birla says, "It is sad that politics is being done on this issue...To enter the Well of the House and sloganeering is against the dignity of the House. I request… pic.twitter.com/7bNxC29cLZ
डीएमके सांसद बोले- हमारा इरादा संसद को बाधित करना नहीं
संसद सुरक्षा चूक पर डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा कि हम जो मांग रहे हैं वह असामान्य नहीं है। सरकार कह रही है कि जांच चल रही है। गृह मंत्री को संसद में आने दें और इस पर बयान दें कि यह कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा इरादा संसद को बाधित करने का नहीं है। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि सरकार जवाब देगी।
#WATCH | On Parliament security breach incident, DMK MP T Siva says, "What we are asking for is not abnormal....The govt is saying a probe is going on. Let the Home Minister come to the Parliament & make a statement on how it happened, actions taken & developments....Our… pic.twitter.com/LtWBEcz3Sa
— ANI (@ANI) December 18, 2023
केसी वेणुगोपाल बोले- पीएम मोदी स्पष्टीकरण दें
बीजेपी द्वारा विपक्ष पर संसद सुरक्षा चूक की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम कहते हैं कि यह एक गंभीर मुद्दा है लेकिन वह संसद में इस पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं। हमारी केवल एक ही मांग है कि हमें सरकार से स्पष्टीकरण चाहिए। लेकिन सरकार कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रही है। फिर इस मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहा है।
#WATCH | On BJP accusing Opposition of politicising Parliament security breach incident, Congress MP KC Venugopal says, "The PM says this is a serious issue but he is not ready to discuss it in the Parliament. We have only one demand- we need clarification from the govt. But the… pic.twitter.com/OwgPmIiuwQ
— ANI (@ANI) December 18, 2023
ओम बिरला ने क्या कहा
संसद में बड़ी सुरक्षा चूक के तीन दिन बाद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के सभी सदस्यों को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि सुरक्षा उल्लंघन और हाल ही में निचले सदन से 13 सांसदों के निलंबन के बीच कोई संबंध नहीं है। 13 दिसंबर को, दो व्यक्ति लोकसभा में दर्शक दीर्घा से अंदर कूद गए और संसद के अंदर पीले धुएं का गुबार देखा गया। उस दिन दहशत फैल गई जब भारत ने 2001 के संसद हमलों की 22वीं बरसी मनाई। बिरला ने कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ सदस्य और राजनीतिक दल कुछ सदस्यों को सदन की सेवा से निलंबित करने के सदन के फैसले को 13 दिसंबर, 2023 को हुई घटना से जोड़ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS