लोकसभा: सांसद मनीष तिवारी बोले दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर विषय, गौतम गंभीर ने कहा ऑड-ईवन से नहीं सुधरेंगे हालात

लोकसभा: सांसद मनीष तिवारी बोले दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर विषय, गौतम गंभीर  ने कहा ऑड-ईवन से नहीं सुधरेंगे हालात
X
लोकसभा में कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को उठाया और इसे एक गंभीर विषय भी बताया।

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण को लेकर हर दल की तरफ से चिंता व्यक्त की गई है। लोकसभा में कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात के बारे में संसद को अवगत कराया और इसके साथ ही सांसदों और मोदी सरकार पर तंज भी कसा। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण का मुद्दा उठता है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों है कि सरकार और सदन से कोई भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलता है।

तिवारी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि लोग हर साल इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाते हैं, आखिर क्यों वो वहां का दरवाजा खटखटाते हैं, यह एक गंभीर विषय है, जिसके बारे में सभी को सोचना पड़ेगा। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आज यह सदन राष्ट्र को संदेश देता है कि सदन जिसमें वे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुने गए लोगों को शामिल करते हैं, इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील और गंभीर हैं। यह न केवल वायु प्रदूषण के बारे में है, हमारी नदियां भी आज प्रदूषित हैं। इसको लेकर हम लोगों को सोचना होगा।

मनीष तिवारी ने सदन में कहा कि जैसे हर चीज के लिए एक कमेटी होती है, वैसे ही प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर एक कमेटी होनी चाहिए, जो इसके बारे में काम करें और प्रदूषण जैसे गंभीर विषय के बारे में सोचे।

ऑड-ईवन से नहीं होगा प्रदूषण कम

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रदूषण से दिल्ली बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में प्रदूषण स्तर को ऑड-ईवन और निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध जैसे कार्यों से कम नहीं किया जा सकता है।

प्रदूषण पर अंकुश के लिए दीर्घकालिक योजना बनानी होगी। जबकि एक दूसरे पर दोषारोपण के कार्य को रोकना होगा। प्रदूषण को खत्म करने के जिम्मेदारी का निर्वहन करने और कार्य करने का समय है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story