लोकसभा: सांसद मनीष तिवारी बोले दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर विषय, गौतम गंभीर ने कहा ऑड-ईवन से नहीं सुधरेंगे हालात

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण को लेकर हर दल की तरफ से चिंता व्यक्त की गई है। लोकसभा में कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात के बारे में संसद को अवगत कराया और इसके साथ ही सांसदों और मोदी सरकार पर तंज भी कसा। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण का मुद्दा उठता है। लेकिन आखिर ऐसा क्यों है कि सरकार और सदन से कोई भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलता है।
Manish Tewari, in LS: It's important that today this House gives a message to the nation that this (House), comprising the people whom they chose as their representatives, is sensitive&serious about this issue. It's not only about air pollution; our rivers are also polluted today https://t.co/7V85EjS52s
— ANI (@ANI) November 19, 2019
तिवारी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि लोग हर साल इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाते हैं, आखिर क्यों वो वहां का दरवाजा खटखटाते हैं, यह एक गंभीर विषय है, जिसके बारे में सभी को सोचना पड़ेगा। सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि आज यह सदन राष्ट्र को संदेश देता है कि सदन जिसमें वे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुने गए लोगों को शामिल करते हैं, इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील और गंभीर हैं। यह न केवल वायु प्रदूषण के बारे में है, हमारी नदियां भी आज प्रदूषित हैं। इसको लेकर हम लोगों को सोचना होगा।
मनीष तिवारी ने सदन में कहा कि जैसे हर चीज के लिए एक कमेटी होती है, वैसे ही प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर एक कमेटी होनी चाहिए, जो इसके बारे में काम करें और प्रदूषण जैसे गंभीर विषय के बारे में सोचे।
Congress leader Manish Tewari in Lok Sabha: Just like there are standing committees such as Committee on Public Undertakings and Estimates Committee, there should be a committee to look into pollution and climate change. pic.twitter.com/paXdESgqC7
— ANI (@ANI) November 19, 2019
ऑड-ईवन से नहीं होगा प्रदूषण कम
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि प्रदूषण से दिल्ली बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में प्रदूषण स्तर को ऑड-ईवन और निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध जैसे कार्यों से कम नहीं किया जा सकता है।
Gautam Gambhir, BJP: The state is that of a climate emergency - Delhi is the worst affected. The state can no longer get away with gimmick like Odd-Even & banning construction sites. We need long term sustainable solutions&stop the blame game. It's time to own up&act responsibly. https://t.co/nD0Nc8lgBr
— ANI (@ANI) November 19, 2019
प्रदूषण पर अंकुश के लिए दीर्घकालिक योजना बनानी होगी। जबकि एक दूसरे पर दोषारोपण के कार्य को रोकना होगा। प्रदूषण को खत्म करने के जिम्मेदारी का निर्वहन करने और कार्य करने का समय है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS