संसद शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार

संसद शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार
X
संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक लाइब्रेरी की बिल्डिंग में बुलाई गई थी। इस बैठक में तमाम दलों के नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में आश्वासन दिया कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सदनों के नियमों और प्रक्रियाओं के आधार पर संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और रहेगी। आगे कहा कि संसद में रचनात्मक चर्चा नौकरशाही को भी सतर्क रखती है। यह सत्र भी पिछले सत्र की तरह ही अच्छा होना चाहिए।

बैठक के दौरान विपक्ष ने भी मांग की कि इस सत्र में पी चिदंबरम और फारूक अब्दुल्ला को भी बुलाया जाए। विपक्ष ने लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को दृढ़ता से उठाया और मांग की कि उन्हें सदन में भाग लेने की अनुमति दी जाए।

इसके अलावा बैठक में विपक्ष ने मांग की कि सत्र के दौरान आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट के मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए। इस बैठक 27 दलों के सदस्यों ने भाग लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते शनिवार को सभी दलों से सदन को लगातार चलाने के लिए अपील की थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के फ्लोर नेताओं ने विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया है, जो कि 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में रखे जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story