शीतकालीन सत्र : मोदी सरकार ने विपक्ष से संसद सत्र में पहले जैसा सहयोग करने की अपील की

शीतकालीन सत्र : मोदी सरकार ने विपक्ष से संसद सत्र में पहले जैसा सहयोग करने की अपील की
X
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि हमारे पास 4 लंबित बिल हैं। इस सत्र में 7 से आठ बिल और आने की संभावना है।

केंद्र सरकार ने विपक्ष से शीतकालीन सत्र में सहयोग करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि हमारे पास 4 लंबित बिल हैं। इस सत्र में 7 से आठ बिल और आने की संभावना है। मैं विपक्ष से उम्मीद करता हूं कि वह ठीक वैसे ही सहयोग करें जैसा उन्होंने संसद के अंतिम सत्र में किया था।

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने संसद के दोनों सदनों के सचिवों को इसकी जानकारी दी। इससे पहले पिछले बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) की बैठक हुई थी। इस बैठक में सत्र की तारीखों पर फैसला हुआ था।

मोदी सरकार के लिए अहम शीतकालीन सत्र

मोदी सरकार के लिए शीतकाली सत्र बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि मोदी सरकार 2 महत्वपूर्ण अध्यादेशों को कानून बनाने की पूरी कोशिश करेगी। केंद्र सरकार इनकम टैक्स एक्ट 1961 और फाइनेंस एक्ट 2019 पर अध्यादेश ला चुकी है। इस शीतकालीन सत्र में अध्यादेश पर फैसला हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story