संसद सत्र: राज्यसभा में JNU और लोकसभा में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर हंगामा

संसद सत्र: राज्यसभा में JNU और लोकसभा में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर हंगामा
X
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लोकसभा में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर कांग्रेस सांसदों ने वॉक आउट कर दिया है।

Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। संसद का ये सत्र 18 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी बातें सदन में रख रहा है। विपक्ष केंद्र सरकार को कश्मीर में आर्थिक मंदी और अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश में लगी हुई है, तो वहीं मोदी सरकार 35 बिलों को पास करवाने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है।

लाइव अपडेट (लाइव अपडेट) -

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जलियांवाला बाघ नेशनल मेमोरियल बिल पर संसोधतन को लेकर कहा कि हजारों लोगों ने जीवन कुर्बान किया। भविष्य में कोई नहीं कहेगा कि हमने आजादी बिना खून बहाए हासिल की है।

इसरो चीफ के सिवान और एनएसए अजीत डोभाल संसद पहुंचे

लोकसभा में गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया है।

राज्यसभा में लेफ्ट ने जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे को उठाया, इसी बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य लोगों ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 102 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

असम के कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा सहित कई सांसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने नुमालीगढ़ रिफाइनरी के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

संसद भवन की लाइब्रेरी भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म

संसद में विपक्ष में बैठने पर शिवसेना को लेकर भाजपा ने निशाना साधा

केरल में वित्तीय संकट पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस लाया है।

राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विजय गोयल, केटीएस तुलसी, जीवीएल नरसिम्हा राव और नरेंद्र जाधव ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर शून्यकाल को लेकर दिया नोटिस

कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) संरक्षण को वापस लेने को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story