संसदीय सत्र 13 से, कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

Parliamentary Session: कल यानी सोमवार से संसदीय सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले कांग्रेस ने विपक्षी दलों की अहम बैठक बुलाई है। कल सुबह कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक उनके चेंबर में 10 बजे होगी। कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक कल 10.30 बजे होगी। लोकसभा में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि कल से शुरू होने वाला यह सत्र बजट सत्र का दूसरा चरण होगा। इस सत्र के दूसरे हिस्से में कुल सत्रह बैठकें आयोजित होंगी। इसके साथ ही यह सत्र अगले महीने की छह तारीख तक चलेगा।
Leaders of like-minded opposition parties to meet at the Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge's office in Parliament premises tomorrow morning ahead of the start of the second half of the Budget session.
— ANI (@ANI) March 12, 2023
बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, विपक्षी दलों की कल होने वाली बैठक में मोदी सरकार को घेरने की तैयारियों पर भी जोर दिया जाएगा। बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जाने की संभावना बताई जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी की पहल पर दिल्ली में ये बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक में गैर भाजपा शासित राज्यों के सीएम शामिल होने वाले हैं। ऐसा भी माना जा रही है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक का आयोजन आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में किया जाएगा। बैठक में आम आदमी पार्टी सहित तृणमूल कांग्रेस, राजद, राकांपा सहित नौ दलों के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद नौ विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
पीएम मोदी को लिखे विपक्षी नेताओं द्वारा इस पत्र में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे जेकेएनसी नेता फारूक अब्दुल्ला और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हस्ताक्षर थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS