कोरोना को लेकर असम में सख्ती, एयरपोर्ट पर होगा इन 8 राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट

देश में लगातार कोरोना के मालमों में बढ़ोतरी होती दिख रही है। जिसको लेकर अब मणिपुर सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। देश के 8 राज्यों से आने वाले यात्रियों का बीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bir Tikendrajit International Airport) पर आज से आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) होगा। इन राज्यों में पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात और हरियाणा शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते कहा कि शुक्रवार से बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। लेकिन देश के 8 राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष नियम लागू करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, राजस्थान और हरियाणासे आने वालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी होगा।
कोरोना के बढ़ते मामले
पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड-19 के 39,726 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले साल नवंबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या सामने आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में, भारत ने पिछले 10 महीनों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। महाराष्ट्र में 25,833 नए संक्रमण के ममलों ने चौंका दिया। क्योंकि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले सिर्फ महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके अलावा, भारत में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 1,59,370 हो गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 154 और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS