ट्रेन पकड़ने के लिए 1.30 घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन, आज से शुरू हो रही हैं ट्रेन

ट्रेन पकड़ने के लिए 1.30 घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन, आज से शुरू हो रही हैं ट्रेन
X
केंद्र के आदेश के मुताबिक आज से पूरे देश में सीमित संख्या में रेलवे का परिचालन शुरू होने जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेल में सफर करने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही रेल में सफर करने की अनुमति होगी।

केंद्र के आदेश के मुताबिक आज से पूरे देश में सीमित संख्या में रेलवे का परिचालन शुरू होने जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेल में सफर करने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही रेल में सफर करने की अनुमति होगी। साथ ही अब रेल में सफर करने वाले इच्छुक यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।

लॉकडाउन के करीब दो महीने बाद सोमवार से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। बदले हुए माहौल में पैसेंजर ट्रेन से लेकर सभी तरह की ट्रेनों में यात्रियों को सफर करने के लिए टिकट आरक्षित कराना होगा, तभी वे यात्रा करने के पात्र होंगे। रायगढ़ से गोंदिया के लिए चलने वाली सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय पर रायपुर पहुंचेगी।

रेल प्रशासन के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों को पहले की तरह आसानी से निकलकर जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रेन में आने वाले हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद ही यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर जा पाएगा। इसी के साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को गेट में पहले कंफर्म टिकट दिखानी होगी। इसके बाद ही यात्री को स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में अब पहले की तरह चढ़ने की छूट नहीं मिलेगी। ट्रेन आने के बाद जब तक पैसेंजर ट्रेन से नहीं उतर पाएंगे। दूसरी जगह जाने वाले यात्री ट्रेन के अंदर नहीं चढ़ पाएंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। साथ ही यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा। ट्रेन में यात्रा करने के पहले यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

आज से इन गाड़ियों का परिचालन

रायपुर में सोमवार से इन तीन ट्रेनों का नियमित परिचालन होगा, इनमें प्रमुख रूप से हावड़ा-मुंबई मेल, मुंबई-अहमदाबाद, गोंदिया-रायगढ़ के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन में दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-हावड़ा डाउन रात 10.26 बजे रायपुर पहुंचेगी। हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सुबह 10:25 बजे रायपुर पहुंचेगी।

Tags

Next Story