Patanjali के 14 प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च, Ramdev बोले- जो मेडिकल साइंस नहीं कर सकी, वो हमने किया

योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने आज पतंजलि का प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च (Patanjali Premium Product Launch) किया है। इस दौरान बाबा ने पतंजलि को लेकर कई दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वो कर दिखाया, जो मेडिकल साइंस (Medical Science) भी नहीं कर सकी। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है, पूरी दुनिया की नजर भारत की ओर है। भारत हेल्थ के क्षेत्र में भी स्वावलंबी बना है। दो दशक पहले जमाना हमें कम जानता था, लेकिन आज भारत की छाप पूरी दुनिया में हैं। इसके अलावा योग गुरु ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा कि हम कब तक दूसरे देश के जूठन चाटते रहेंगे। हमें अपने पैरों पर खड़े होने हैं, पतंजलि इसी दिशा में काम कर रही है।
विदेशी कंपनियों के सामान से भरी होती थी कीचन
बाबा रामदेव ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पतंजलि आने वाले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करे। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब भारत को हीन नजर से देखा जाता था, लेकिन आज हम सभी लोग मिलकर देश को विश्व गुरु बनाने के मार्ग पर चल रहे हैं। भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था, किचन का हर सामान विदेशी कंपनियों का होता था। एक बिस्किट से लेकर घी, आटा, तेल और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से ही भरी होती थी, लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने इस स्थिति को बदल कर रख दी है। अब लोग विदेशी सामग्री इस्तेमाल करने के बजाय स्वदेशी पतंजलि की सामग्री इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं।
#NutrelaPremiumProducts Live - Signature Launch of Nutrela Premium Products- -n#PatanjaliFoods https://t.co/KUNkwj5SEa
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) June 16, 2023
बाबा ने ये प्रीमियम प्रोडक्ट किए लॉन्च
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को योग गुरु ने पतंजलि फूड्स के कुल 14 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसमें स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के कुल 6 प्रोडक्ट के अलावा 19 एसकेयू के साथ न्यूट्रेला स्पोर्ट्स पेश किया है। इन 6 प्रोडक्ट में 3 स्पोर्ट्स ड्रिंक है, जिनमें मट्ठा प्रदर्शन, मास गेनर और आईएसओ वेद हैं। ये प्रोडक्ट्स चॉकलेट, वनीला और मलाई कुल्फी जैसे फ्लेवर में उपलब्ध हैं। वहीं, 3 स्पोर्ट्स विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट है, जिनमें डेली एक्टिव, टेस्टोबूस्टर और ऑर्गेनिक ओमेगा शामिल है। ये प्रोडक्ट 90-कैप्सूल पैक में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें...बाबा Ramdev का रुख बदलता दिख रहा है, बाबा BJP सांसद बृजभूषण पर जमकर बरसे रामदेव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS