पतंजलि का दावा- कोरोनिल से 7 दिन में 100 प्रतिशत कोरोना मरीज रिकवर, शून्य फीसदी डेथ रेट

पतंजलि के बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की है। लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था। पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल।
रामदेव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर कई शहरों में हमने क्लिनिकल कंट्रोल पर स्टडी की है। इस स्टडी के तहत हमने 280 कोरोना मरीजों को शामिल किया। क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 प्रतिशत मरीजों की रिकवरी हुई है। और किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है। रामदेव ने बताया कि हम कोरोना के सभी चरण को रोकने में कामयाब हो पाएं हैं।
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि हमने दूसरे चरण में क्लिनिकल कंट्रोल का ट्रायल किया। रामदेव ने दावा करते हुए कहा कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई। 3 दिन के भीतर 69 प्रतिशत मरीज ठीक हुए। सात दिन के भीतर 100 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए। हमारी दवाई का 100 प्रतिशत रिकवरी रेट है और 0 प्रतिशत डेथ रेट है।
अगले 7 दिन में पतंजलि स्टोर में मिलेगी दवाई
बाबा रामदेव का कहना है कि क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल को लेकर बहुत से अप्रूवल लेने पड़ते हैं। इसी वजह से हमने एथिकल अप्रूवल लिया। इसके बाद हमने सीटीआईआर का अप्रूवल लिए और रजिस्ट्रेशन कराया। भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें। लेकिन हमारे पास हर प्रश्न का उत्तर है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना वायरस की दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीजें शामिल हैं। आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी। इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS