बिहार के किशनगंज में निगरानी विभाग के उड़े होश, ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर से करोड़ों रुपये कैश और सोना भी बरामद

बिहार (Bihar) में इन दिनों छापेमारी का दौर चल रहा है। निगरानी विभाग (surveillance department) ने शनिवार को किशनगंज (Kishanganj) के एक भ्रष्ट ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर (rural works engineer) के घर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान 3 करोड़ नगद और गहने भी बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से ही सर्विलांस टीम भ्रष्ट इंजीनियर के परिसरों में छापेमारी कर रही है। ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता संजय राय के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है। दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को 5 करोड़ रुपये नकद मिले हैं।
बिहार के एक भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। निगरानी ब्यूरो की टीम आज सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। शुरूआती छापेमारी में ही करीब 5 करोड़ नकद रू मिले हैं। pic.twitter.com/AGeKwjkU68
— Anjani Sharma (@AnjaniSharma_1) August 27, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि आरोपित इंजीनियर संजय कुमार राय ग्रामीण निर्माण विभाग के किशनगंज संभाग में कार्यरत है। छापेमारी के दौरान किशनगंज के आवास से करीब चार करोड़ रुपये और पटना के आवास से एक करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। इससे पहले बिहार में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से ठीक एक ही दिन पहले बहुमत साबित करना था।
इससे पहले बिहार में आरजेडी की मुश्किलें बढ़ गई थीं। क्योंकि सीबीआई और ईडी ने बिहार और झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई का छापा मारा। यह छापेमारी सुनील सिंह के पटना आवास पर की गई। सुनील सिंह लालू यादव के काफी करीबी कहे जाते हैं। इसके दूसरी तरफ सुनील सिंह के परिवार का दावा था कि उनके घर में कुछ नहीं मिलेगा। फिलहाल, इसके बाद शाम तक छापेमारी भी बंद हो गई। आरजेडी के विधायक और सांसदों के घर पर छापेमारी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS