पात्रा चॉल जमीन घोटाला: संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी वर्षा से ED करेगी सख्त पूछताछ, भेजा फ्रेश नोटिस

पात्रा चॉल जमीन घोटाला: संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी वर्षा से ED करेगी सख्त पूछताछ, भेजा फ्रेश नोटिस
X
खबर है कि ईडी ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा (Shiv Sena MP Sanjay Raut's wife Varsha) को फ्रेश समन भेजा है।

मुंबई में पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में अब राउत परिवार की ओर भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि ईडी ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा (Shiv Sena MP Sanjay Raut's wife Varsha) को फ्रेश समन भेजा है। यह आदेश राउत की जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा गिरफ्तारी और कस्टडी बढ़ाने के बाद आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने गुरुवार को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा को तलब किया है और साथ ही आरोप है कि उनके खातों से पैसों का लेन-देन हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार की आधी रात को पात्रा चॉल के पुनर्विकास में हुई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं इस मामले में उनकी पत्नी और सहयोंगियों के वित्तीय जमीनी लेन-लेन में शामिल होने का भी आरोप है।

इस साल के जनवरी महीने में वर्षा राउत को पीएमसी घोटाला मामले के संबंध में ईडी ने पूछताछ की थी। वर्षा राउत से 55 लाख रुपये के लेन-लेन के संबंध में पूछताछ की गई थी, जो माधुरी प्रवीन से उनके खाते में ट्रांसफर हुए थे।

संजय राउत की कस्टडी़ बढ़ी

मुंबई की एक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरवार को संजय राउत की ईडी कस्टडी को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। जबकि कोर्ट ने कस्टडी बढ़ाने को लेकर कहा कि इस मामले में ईडी ने जांच में अच्छा प्रोग्रेस किया है, साथ ही ईडी ने कहा कि कस्टडी के दौरान कई अहम सबूत और भी मिले हैं।

Tags

Next Story