सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को दी अंतरिम जमानत, मंगलवार को होगी सुनवाई, पढ़ें पूरा विवाद

सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को दी अंतरिम जमानत, मंगलवार को होगी सुनवाई, पढ़ें पूरा विवाद
X
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें प्लेन से उतार दिया और इसके बाद पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब सुप्रीम कोर्ट में खेड़ा की याचिका पर सुनवाई होनी है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को रायपुर जाने समय दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया। इसके बाद पवन खेड़ा को असम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। खेड़ा को प्लेन से उतारते ही कांग्रेस पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापेमारी की है और अब नेता को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। जहां SC ने पवन खेड़ा को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है।

पवन खेड़ा को SC से मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को राहत देने का काम किया है। SC ने खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। असम पुलिस के वकील ने SC को बताया कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके कुछ घंटे बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को जमानत दे दी। खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी। SC ने अगली सुनवाई तक खेड़ा को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत दे दी है।

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस पार्टी केराष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान पर चढने नहीं दिया गया है और उन्हें उतार दिया गया है। वहीं, पवन खेड़ा के साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। खेड़ा को जहाज से उतारने के बाद वहां मौजूद नेताओं ने विरोध करना शुरु कर दिया और कहा कि यह तानाशाही रवैया है। वहीं विरोध कर रहे पवन खेड़ा को असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

पवन खेड़ा को आज इंडिगो फ्लाइट से उतारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, पवन खेड़ा पर एक एफआईआर दर्ज है। जिसके चलते उन्हें विमान पर चढ़ने नहीं दिया गया और इस दौरान विरोध करने पर दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया। विमानन कंपनी के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही कई नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और धरने पर भी बैठ गए।

सूत्रों के मुताबिक पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर असम के 15 जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतारने और असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई के लिए राजी हो गया है। दोपहर 3 बजे इस पर सुनवाई होगी।

Tags

Next Story