NCP में शामिल होते ही बोले पीसी चाको, मैं बहुत खुश हूं मेरा स्वागत शरद पावर ने किया, कांग्रेस पर कसा तंज

केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election) के बीच कांग्रेस (Congress) को झटका देने वाले वरिष्ठ नेता पीसी चाको (PC Chacko) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। इसके बाद वो लेफ्ट के ऑफिस पहुंचे और वहां जाकर मीडिया से बातचीत की।
एनसीपी नेता पीसी चाको ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में विपक्ष का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं। मैं आज बहुत खुश हूं कि एनसीपी में मेरा स्वागत देश के सबसे वरिष्ठ राजनेता शरद पावर ने किया। आज जरूरत विपक्ष की एकता की है। एकजुट विपक्ष को भाजपा के विकल्प के रूप में उभरना चाहिए। चाको पार्टी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
केरल कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप
जनकारी के लिए बता दें कि पीसी चाको कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में केरल कांग्रेस में गुटबाजी को छोड़ने की वजह बताई। पी सी चाको ने कांग्रेस छोड़ी थी। तब इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि चाको बीजेपी हो सकते हैं। लेकिन वह एनसीपी में शामिल हो गए। इससे पहले चाको ने स्पष्ट कह दिया था कि बीजेपी में शामिल होने का सवाल हीं नहीं उठता। क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक दुश्मन है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस छोड़ने वाली दूसरे नेता
पीसी चाको ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पीसी चाको ने सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि संगठन में एक मजबूत विपक्ष होने की इच्छाशक्ति का अभाव है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले दूसरे वरिष्ठ नेता चाको हैं। उन्होंने साफ कहा कि देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है, मैं जिस पार्टी में था। उससे ज्यादा प्रयास नहीं देखा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS