कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा

केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है। पूर्व लोक सभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी के अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
I have quit Congress and sent my resignation to party's interim chief Sonia Gandhi: Senior Congress leader PC Chacko pic.twitter.com/YJsoZch1oE
— ANI (@ANI) March 10, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसी चाको ने इस्तीफे के ऐलान के बाद ज्यादा कुछ तो नहीं कहा है। लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। ऐसा माना जा रहा है कि केरल की त्रिशुर संसदीय सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले चाको टिकट वितरण से नाराज थे।
पीसी चाको ने यह भी कहा कि केरल में पार्टी बहुत सक्रिय है लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी केरल में दो अलग पार्टियों की तरह काम कर रही है। जो समूह का हिस्सा नहीं हैं, वो केरल में कांग्रेस में काम नहीं कर सकते। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 अप्रैल को एक ही चरण में होगा। चुनावों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
वायनाड में भी 4 कांग्रेस नेताओं ने दिया था इस्तीफा
बीत हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी चार नेताओं का इस्तीफा हुआ था। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS