धारा-370 हटने पर PDP सांसद ने राज्यसभा में फाड़ी भारतीय संविधान की कॉपी, सभापति ने सदन छोड़ने को कहा

सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भारी हंगामें के बीच जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटा दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। यह स्पेशल स्टेटस हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा जबकि लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। वहीं इस घोषणा के बाद से आक्रोशित पीडीपी के सांसद मीर मोहम्मद फयाज ने भारतीय संविधान की प्रति (Copy) तक फाड़ डाली। इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उन्हें सदन छोड़ने का आदेश दिया।
Copy of the Indian Constitution torn in Rajya Sabha today by PDP MP Mir Mohammad Fayaz. Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu directed him to leave the House after this incident. pic.twitter.com/Mq1p9Nuovu
— ANI (@ANI) August 5, 2019
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह दो-तीन सांसदों द्वारा संविधान की कॉपी फाड़ने के फैसले की निंदा करते हैं। हम भारत के संविधान के साथ खड़े हैं। हम हिंदुस्तान की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देंगे। लेकिन आज भाजपा ने संविधान की हत्या कर दी है।
इसके अलावा धारा-370 को हटाने का बहुजन समाज पार्टी ने भी समर्थन किया है। बसपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छे 370 हटाने का पूरा समर्थन करती है। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पास हों।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS