PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती बोलीं, 370 और 35A को कानूनी तरीके ने नहीं हटाया गया

PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती बोलीं, 370 और 35A को कानूनी तरीके ने नहीं हटाया गया
X
पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ़्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 और 35ए (Article 370 and 35A) को हटे सालों हो चुके हैं। लेकिन अभी भी कश्मीरी नेता बहाली की बात मीडिया के सामने कहते रहते हैं। इसी बीच पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ़्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया।

अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में कहा कि 370 और 35A कानूनी रास्ते से नहीं हटाया गया। वैध तरीके से नहीं बल्कि नाजायज तरीके से हटाया गया। लुटेरा जो लूट कर ले जाता है, वह उसका नहीं होता, उसे वापस लाना पड़ता है। दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।



इससे पहले मुफ्ती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम कह रहे हैं कि अब जम्मू-कश्मीर में लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में प्लॉट देने से पहले वे उत्तर प्रदेश में बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराएं। साथ ही, उन्हें चाहिए कि भूखे लोगों को खाना भी मुहैया कराती हैं।

Tags

Next Story