हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर करने पर हैदराबाद पुलिस को लोग कर रहे सैल्यूट, सोशल मीडिया पर मिल रहीं ये प्रतिक्रिया

हैदराबाद रेप आरोपियों का एनकाउंटर करने पर हैदराबाद पुलिस को लोग कर रहे सैल्यूट, सोशल मीडिया पर मिल रहीं ये प्रतिक्रिया
X
हैदराबाद में पशु चिकित्सक दिशा (बदला हुआ नाम) से रेप के आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट कर रहे हैं।

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। ये एनकाउंटर उसी नेशनल हाइवे- 44 के पास हुआ, जहां आरोपियों ने पीड़िता को गैंगरेप करने के बाद जला दिया। मुठभेड़ में आरोपियों के मरने की पुष्टि कुछ हैदराबाद के कमिश्नर ने की है। चारों आरोपियों के मारे जाने के बाद लोग पुलिस की काफी सराहना कर रहे है, कोई पुलिस को बधाई दे रहा है तो कोई पीड़िता को न्याय मिलने की बात कह रहा है। ट्वीटर पर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे है, जैसे #JusticeForDisha, #Encounter, #hyderabadpolice, #DishaCase.. हर कोई इन हैशटैग के जरिए मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है, आइये आपको दिखाते लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं....

ट्वीटर यूजर अभिजीत दीपके ने ट्वीट में और रेपिस्ट को अब तक सजा न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- 'अगर आपने दिल्ली के निर्भया को न्याय देने में देरी नहीं की होती... अगर आपने उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाने में देरी नहीं की होती.. अगर आपने कठुआ की बच्ची को न्याय दिलाने में देरी नहीं की होती, तो ये दिन कभी नहीं आता... इसलिए तुरंत कानून में सुधार होना बेहद जरूरी है'

वहीं ट्वीटर यूजर अम्मू अभिरामी ने लिखा- 'आखिरकार न्याय मिल ही गया, हैदराबाद पुलिस को सैल्यूट.. एनकाउंटर से मामले में तेजी लाने के लिए'

इसके अलावा, ट्वीटर यूजर गीतिका स्वामी ने चारों आरोपियों की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'दिशा के बलात्कार और हत्या के मामले में सभी चार आरोपिों को तेलंगाना पुलिस के आईपीएस वीसी सज्जन कुमार ने एक मुठेभेड़ में मार गिराया.. सेल्यूट है आपको हैदराबाद पुलिस'

ट्वीटर यूजर टोटलानी किशन ने भी हैदराबाद पुलिस की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिया- 'हैदराबाद पुलिस को इस काम के लिए धन्यवाद !, अब अगर कुछ लोग आरोपियों के बचाव के लिए बाहर आते हैं तो उन्हें भी इस तरह का सामना करना होगा.. अब पुलिस का मकसद बलात्कार के मामलों पर जीरो करना है'

इनके अलवा, ट्वीटर यूजर दिव्या वशिष्ठ ने ट्वीट के जरिए मामले को लेकर कहा- 'आरोपियों को उसी हाईवे पर गोली मारी गई... जहां उसका शव मिला था.. ना कोई कोर्ट... ना कोई वकील... ना कोई तारीख और ना ही कोई याचिका.. सीधा न्याय'

आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदो ने गैंगरेप किया था। बताया जा रहा है कि जब आरोपियों ने डॉक्टर को स्कूटी पार्क करते हुए देखा तो इन्होंने एक घिनौना प्लान बनाया और स्कूटी की हवा निकाल दी। बाद में मदद के बहाने जबरदस्ती अपनी कार में बिठाया। इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ बारी-बारी रेप किया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों का मन इतने में नहीं भरा तो चारों ने शव को जलाकर नेशनल हाइवे- 44 से फेंक दिया। मामले सामने आने के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story