हैदराबाद रेप-मर्डर केस: रेपिस्ट एनकाउंटर की जगह पर फूलों की बारिश, लोगों ने लगाए 'डीजीपी-एसीपी जिंदाबाद' के नारे

हैदराबाद रेप-मर्डर केस: रेपिस्ट एनकाउंटर की जगह पर फूलों की बारिश, लोगों ने लगाए डीजीपी-एसीपी जिंदाबाद के नारे
X
हैदराबाद रेप-मर्डर केस में रेपिस्ट एनकाउंटर को लेकर लोग खुशी का इजहार कर रहे है। लोगों ने उस जगह फूलों का बारिश की, जहां आरोपियों को मार गिराया गया था। साथ ही 'डीजीपी-एसीपी जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ रेप और मर्डर मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिसवाले की पिस्टल निकाल ली और बाकी तीन आरोपियों के साथ भागने लगा। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उल्टा पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके चलते अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए।

आरोपियों का खात्मा पुलिस की गोली पर उसी जगह हुआ, जहां उन्होंने महिला डॉक्टर को गैंगरेप के बाद जलाकर फेंक दिया था। आरोपियों को मार गिराए जाने से खुश लोगों ने एनकाउंटर की जगह पर फूलों का बारिश की। गुलाब के पंखुड़ियों को बिखेर कर पीड़िता दिशा को श्रद्धांजलि दी गई। इस एनकाउंटर पर दिशा के पिता ने भी खुशी जताई। पिता ने कहा है कि 'मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हो चुके हैं... मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.. मेरी बेटी की आत्मा अब शांति से होनी चाहिए'

एनकाउंटर के जश्न ना सिर्फ फूलों का बारिश की जा रही है बल्कि नारेबाजी भी की जा रही है। कल तक जो लोग जस्टिस फॉर दिशा का नारा लगा रहे थे.. आज वहीं लोग चारों रेपिस्ट का एनकाउंटर होने के बाद 'डीजीपी जिंदाबाद, एसीपी जिंदाबाद' के नारे लगा रहे है। पुलिस के इस कदम की आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक हर कोई तारीफ ही कर रहा है। इस कड़ी में एनकाउंटर पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमों मायावती ने भी खुशी जताई है।

हैदराबाद पुलिस की काम की सराहना करते हुए मायावती ने यूपी पुलिस को सबक लेनी की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है.. यहां और दिल्ली में भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को मेहमानों की तरह माना जाता है, यूपी में जंगल राज है अभी भी कायम है'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story