मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा पर साधा निशाना, कहा तमाशे को रुपये देने वाले लोग अब कोरोना से लड़ने के लिए करें दान

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि सिने जगत का कार्यक्रम आईफा की जरूरत यहां नहीं है। पहले ही यह तमाशा था। इसकी जरूरत नही थी। चूंकि पहले खबर आई थी कि इस पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आईफा के लिए कुछ लोग पैसा दे रहे थे। मेरा ऐसे लोगों से साफ कहना है कि कोरोना से संकट से निपटने के लिए वे पैसा दें। जो पैसा देंगे उसे हम कोरोना की जंग से लड़ने में खर्च करेंगें।
मप्र में पिछले दिनों आइफा अवार्ड कार्यक्रम को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने कई दावें किए थे, किंतु अचानक राजनैतिक उठापटक से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब उस कार्यक्रम में होने वाले खर्चे को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो भी लोग इसमें पैसा खर्च करने वाले थे, उनसे अपील है कि कोरोना के निबटने में सहयेाग करें। वे पूरा पैसा कोरोना संकट से निबटने में लगाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS