Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ कोर्ट में याचिका, FIR की मांग, इस दिन होगी सुनवाई

Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ कोर्ट में याचिका, FIR की मांग, इस दिन होगी सुनवाई
X
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar-Mantar) पर पहलवानों को प्रदर्शन जारी है। इस बीच अब पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में याचिका दाखिल की गई है।

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar-Mantar) पर पहलवानों को प्रदर्शन जारी है। इस बीच अब पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट कल गुरुवार यानी 25 मई को सुनवाई करेगा। इसमें विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बृजभूषण के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष (WFI) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर देश कई बड़े पहलवानों (Wrestlers) के धरने को एक माह की समय अवधि पूरी हो गई है। हालांकि, अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, इससे पहले डब्ल्यूएफआई (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने वाले चैलेंज को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने स्वीकार कर लिया था। इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा था कि संघ में अगर घोटाले गिनाने हैं, तो हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पूनिया ने कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- Wrestler Protest: रेसलर्स के दंगल को एक माह पूरा, आज निकालेंगे कैंडल मार्च

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर ही दिल्ली के जंतर मंतर पर कई बड़े पहलवान करीब एक महीने से धरने पर बैठे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया था। अब पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story