Petrol Diesel Price Today: महंगाई की मार, आज फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

Petrol Diesel Price Today: महंगाई की मार, आज फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पर 80 और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

Petrol Diesel Price Today: भारत में तेल कंपिनयों के द्वारा पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के मंहगा जो जाने के कारण खाने पीना का सामना मंहागा हो गया है, यहां तक की लोगों को सफर करने के लिए भी अधिक पैसों को भुगतान करना पड़ रहा है। ईंधन की बढ़ती कीतमों को लेकर राजनातिक दलों के नेता भी मोदी सरकार हमलावर हैं। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इंटरनेशनल लेवल की कीमत से लिंक है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल पर 80 और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 104.61 और डीजल 95.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 119 रुपये के पार चली गई है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 119.67 रुपये का हुआ

मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 119.67 रुपये का हो गया है। तो वहीं 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

किस दिन पेट्रोल के कितने बढ़े दाम?

* 22 मार्च- 80 पैसे, * 23 मार्च- 80 पैसे, * 25 मार्च- 80 पैसे, * 26 मार्च- 80 पैसे, * 27 मार्च- 50 पैसे, * 28 मार्च- 30 पैसे, * 29 मार्च- 80 पैसे, * 30 मार्च- 80 पैसे, * 31 मार्च- 80 पैसे, * 2 अप्रैल- 80 पैसे, * 3 अप्रैल- 80 पैसे, * 4 अप्रैल 40 पैसे, * 5 अप्रैल 80 पैसै आदि।

Tags

Next Story